Saturday, 8 September 2018

दुमका 08 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 737
राज्य स्तरीय एसजीएफआई खेल प्रतियोगिता के लिए दुमका के खो-खो टीम को बोकारो रवाना किया गया। जिला खेलकूद पदाधिकारी सह नजारत डिप्टी कलेक्टर डॉ सुदेश कुमार एवं जिला खेलकूद के सचिव उमाशंकर चैबे ने टीम को विदा किया। बोकारो में राज्य स्तरीय एसजीएफआई खो खो प्रतियोगिता 2018 के लिए दुमका जिला से बालक वर्ग में 17 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों को भेजा गया। टीम में शाह फैसल, अरहान, सूरज, अख्तर, साहिल, समीर अब्दुल, फरहान, साहिल2 , सादिक, शाहिद, अब्दुल 2 सहित कुल 12 खिलाड़ी शामिल है।
 जिला खो-खो संघ के सचिव शैलेंद्र सिन्हा ने टीम को शुभकामनाऐं दी।


No comments:

Post a Comment