Wednesday, 12 September 2018

दुमका 12 सितम्बर 201
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 753
दुमका  जिला राज्य स्तरीय एसजीएफआई खो-खो प्रतियोगिता 2018 बालक वर्ग अंडर -17 के खिलाड़ियों ने बोकारो में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अंडर 17 के बालक टीम के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय एसजीएफआई खो-खो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्षन किया। दुमका खो-खो की टीम ने पहले मैंच में लोहरदग्गा को एक इनिंग और 3 अंक से पराजित किया, दुसरे मैच में देवघर जिला की टीम को 5 अंको से पराजित किया। तीसरे मैच में धनबाद जिला को 6 अंको से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेष किया। सेमीफाइनल मेच में दुमका की खो-खो टीम सरायकेला से  पराजित हो गई। राज्यस्तरीय तीसरे स्थान के लिए दुमका की खो-खो टीम ने रामगढ़ जिला को पराजित किया। दुमका जिला खो-खो टीम को बोकारो के उपविकास आयुक्त ने सील्ड एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। टीम के कोच मोईम अंसारी, टीम मैंनेजर सलीम एवं खिलाड़ी  साहिद, सुरज, अली सहित बारह खिलाड़ी थे। बुधवार को जिला खेल- कुद पदाधिकारी-सह-नजारत उपसमाहर्ता  दुमका डा0 सुदेष कुमार ने समाहरणालय भवन, में  खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर दुमका जिला खो- खो संघ  के सचिव शैलेन्द्र सिन्हा उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment