Friday, 21 September 2018

दुमका 21 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 791
जिला समाज कल्याण शाखा की ओर से आयोजित गादी कोरैया पंचायत के नकटी ग्राम में ’’स्वच्छता ही सेवा है’’ कार्यक्रम के तहत् स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसका शुभारंभ माननीय मंत्री समाज कल्याण डाॅ0 श्रीमती लुईस मराण्डी के द्वारा हुआ। जिसमें आँगनबाड़ी केन्द्र से शुरूआत कर गाँव की सफाई की गयी। इसी क्रम में उन्होने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों को हाथ धुलाई करवा कर स्वच्छता को अपनाने की सीख दी। ’’स्वच्छता ही सेवा है’’ कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्वच्छता एवं पोषण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के सन्दर्भ में विस्तृत चर्चा माननीय मंत्री द्वारा दी गयी। उन्होंने 23 अक्टूबर, 2018 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम आयुष्मान भारत योजना की भी जानकारी दी। ग्रामीणों की समस्याओं से वे अवगत हुईं तथा समस्याओं के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। 
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुमका सदर कुमारी ऋतु, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मसलिया रीता बेसरा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिकारीपाड़ा गीता कुमारी सोय, पूनम वर्मा, शिखा दास, एलबिना हाँसदा, सभी महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका, पोषण सखी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 




No comments:

Post a Comment