Wednesday, 19 September 2018

दुमका 19 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 781
सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से आज दुमका के जामा, सरैयाहाट तथा जरमुंडी प्रखंड में स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर स्वच्छ भारत, निर्मल भारत एवं आयुष्मान भारत का गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
     जन जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अन्तर्गत जनमत कला जत्था के कलाकारों ने दो अलग अलग जागरूक रथ के माध्यम से जहाँ एक ओर जामा प्रखंड के आसनजोर एवं लगला पंचायत में, सरैयाहाट प्रखंड के लकड़बाँक एवं कुशियारी पंचायत, जरमुंडी प्रखंड के पुतलीडाबर, कुसमाहा एवं सिंघनी पंचायत में तथा वहीं दूसरी ओर सरैयाहाट प्रखंड के बढ़ैत, बभनखेता, बनियारा और हँसडीहा पंचायत में ग्रामीण को जागरूक करने का कार्य किया। साथ ही पर्चा पोस्टर हेंड बिल आदि का वितरण भी किया। 



No comments:

Post a Comment