Saturday 1 September 2018

दुमका 01 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 711
बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के तहत उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के पलासी पंचायत के असना गांव में आम का पौधा लगाकर इसकी शुरुआत की। ज्ञात हो कि पूरे प्रखंड में बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना के तहत 38.3 एकड़ जमीन में पौधा लगाना है, वही असना गांव में 7.5 एकड़ जमीन में पौधा लगाया जाना है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मनरेगा अंतर्गत बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है। आम बागवानी योजना के द्वारा लोग बेहतर आय अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना चाहती है। सभी लोग खुशहाल रहें यही सरकार की सोच है। जिसे ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आम का पौधा लगाने के उपरांत कुछ ही वर्षों में यह आय का एक बेहतर स्रोत बन जाएगा और प्रत्येक वर्ष आय में वृद्धि होती रहेगी।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शिकारीपाड़ा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment