Tuesday, 25 September 2018

दुमका 25 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 810
15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दुमका जिला में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 25 सितंबर को स्वच्छाग्रहियों के स्वच्छाग्रही: एक से अनेक दिवस के रूप में पूरे जिले में मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में में स्वच्छता रैली, रात्रि चैपाल, सभा, श्रमदान, कैंडल मार्च, स्वच्छता शपथ, विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इन आयोजनों के माध्यम से लोगो को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। गोलपुर पंचायत के  दिघी गांव तथा रानेष्वर बाजार में रात्रि चैपाल में सूचना जनसम्पर्क विभाग के एलईडी वैन के माध्यम से सरकार के योजनाओं की जानकारी दी गयी साथ ही लक्खीकुंडी से बंदरजोरी तक कैंडल मार्च निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया।
जिला के सभी प्रखंडों में उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारीओं ने शौचालय निर्माण में तेजी लाने के लिए संबंधित को कहा। उन्होंने कहा कि जिस गति से शौचालय निर्माण का कार्य किया जा रहा है उससे यह साफ प्रतीत होता है कि हम निश्चित रूप से ससमय अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। शौचालय निर्माण के लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहा है। हमारी माताओं बहनों को शौच के लिए बाहर न जाना पड़े इसके लिए आप सभी अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराएं। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण से महत्वपूर्ण है कि आप सभी इसका उपयोग भी करें। इससे कई बीमारियों से आपको राहत मिलेगी और प्रति वर्ष आप एक अच्छी राशि भी बचा सकेंगे। इस अवसर पर बच्चों को हैंड वाशिंग के बारे में भी बताया गया। अधिकारियों ने बच्चों से कहा कि आप इस देश के भविष्य है। आप भी इस अभियान में हिस्सा लें लोगों को स्वच्छ्ता के बारे में बताये।






No comments:

Post a Comment