Wednesday 12 September 2018

दुमका 12 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 750
जिला समाज कल्याण विभाग दुमका द्वारा जिले के सभी दस प्रखण्डों में 12 सितम्बर 2018 को पोषण अभियान अंतर्गत गोदभराई एवं अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें काफी बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती की अध्यक्षता में दुमका जिला के शहरी इलाके में स्थित बेसिक स्कूल में गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 3 माह की गर्भवती महिलाओं को फल, साग सब्जी इत्यादि देकर गोद भराई की रस्म की गई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा इस मौके पर सभी महिलाओं, बच्चों एवं किशोरियों को संबोधित करते हुए पोषण के महत्व पर जोर देते हुए पौस्टिक आहार संतुलित आहार संबंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर 6 माह के बच्चों को पहला आहार देकर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया।




No comments:

Post a Comment