Tuesday 18 September 2018

दुमका 18 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 776
माननीय प्रधानमंत्री के अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छता अभियान को पूरे राष्ट्र के द्वारा एक जन आंदोलन के रूप में चलाया जा रहा है। राज्य सरकार भी इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। 2 अक्टूबर 2018 तक संपूर्ण जिले को ओडीएफ घोषित करने का समय निर्धारित किया गया है। दुमका जिले को ओडीएफ घोषित करने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत 4 सितंबर 2018 से 2 अक्टूबर 2018 तक चरणबद्ध रूप से विशेष स्वच्छता महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के सफल आयोजन हेतु सभी प्रखंड जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति अलग-अलग कार्यों के लिए की गई है। 
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को जिला स्तरीय बैठक में सम्मिलित होने की बाध्यता के कारण उपायुक्त के माह सितंबर 2018 का दैनिक अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम एवं अन्य निर्धारित बैठक को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। विशेष परिस्थिति में यदि जिला स्तर पर बैठक आहूत की जाती है तो इसकी सूचना भी संबंधित को दे दी जाएगी। 

No comments:

Post a Comment