Thursday 6 September 2018

दुमका 06 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 723
समाहारणालय सभागार में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति, बैंकर्स, जिला पंचायती राज्य विभाग से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि 2 अक्टूबर तक पूरे जिले को ओडिएफ करने का लक्ष्य निर्धारित  किया गया है। सभी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करे ताकि ससमय हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर 10 से 12 सितंबर तक ड्राईव चलाकर जिन लोगों का बैंक खाता नही है उन सभी का बैंक खाता जल्द से जल्द खोला जाय। ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में आदिवासी समिति का गठन नही हुआ है 15 सितम्बर तक इसे  गठित करे। एमआईएस पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने कहा कि योग्य लाभुक का शौचायल बने इसे सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि बचे हुए शौचालय का कार्य जल्द से जल्द पूरा करे।
बैठक में एनएपी निदेशक विनय कुमार सिंकु, निदेशक डीआरडीए दिलेश्वर महतो एवं संबंधित विभाग के अधिकारी तथा कर्मी आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment