Saturday 8 September 2018

दुमका 08 सितम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 734
मलूटी में प्रतिदिन पहुँच रहे हैं श्रद्धालु...

सूचना सहयता केंद्र श्रद्धालुओं के चेहरे पर ला रहा है मुस्कान...

भादो माह में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु 108 मंदिरों का गाँव मलूटी पहुँच रहे हैं। मां मौलिक्षा के दर्शन उपरांत अन्य मंदिरों का भी भ्रमण करते है। भादो माह में भी जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को जरूरी सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है जो श्रद्धालुओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य कर रहा है। भादो माह में भी सावन की ही तरह श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क आवासन केंद्र सह सूचना सहयता शिविर कार्यरत है जहाँ श्रद्धालुओं को जरूरी जानकारियां उपलब्ध करायी जा रही हैं।
मलूटी पहुँचने वाले श्रद्धालु यहाँ की ऐतिहासिक धरोहर को देख कर काफी खुश नजर आ रहे हैं। बिहार से आये श्रद्धालु मनीष कुमार बताते हैं कि यहाँ पहुँच कर मलूटी की सुंदरता का अहसास हुआ। मलूटी के बारे में बहुत सुना था। यहाँ की तरह टेराकोटा कलाकृति बहुत कम जगह देखने को मिलती है। यहाँ के लोग बहुत ही अच्छे हैं सारी जरूरी जानकारियां दी। यहाँ के लोगों की आतिथ्य सत्कार और जिला प्रशासन की व्यवस्था की जितनी प्रशंसा की जाय कम है। हम अगले बार सपरिवार आएंगे और मौका मिला तो कुछ वक्त भी बितायेंगे।




No comments:

Post a Comment