Thursday, 28 February 2019

दुमका 28 फरवरी 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0218
दुमका जिला के विभिन्न थानों से पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल और दुमका जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों से मनरेगा अंतर्गत सहायक  अभियंता एवं कनीय अभियंताओं को प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह एवं शिवमंगल तिवारी ने एवीएम एवं वीवीपट मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रषिक्षण के दौरान मशीन को खोलना मॉक पोल कराना मशीन को सील करना क्लोज बटन दबाना रिजल्ट देखना घोषित करना, मतदान के लिए मशीन को तैयार करना आदि सभी की विस्तृत जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं वीडियो डिस्प्ले के द्वारा दी गई। विभिन्न प्रखंडों के सीआरपी मास्टर ट्रेनर ने पुलिस पदाधिकारियों पुलिस बल मनरेगा अंतर्गत सहायक अभियंता कनीय अभियंता ने ईभीएम के बारिकियों को समझा।



दुमका 28 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0217

मतदान के प्रति आमजनों द्वारा बरती जाने वाली उदासीनता पूर्वजों द्वारा वर्षों किये गये संघर्ष का अपमान है। राजतंत्र को समाप्त कर जनता के पसंद का नीतिनियंता चुनने हेतु मतदान के अधिकार को पाने के लिए हमारे पूर्वजों ने लाखों बलिदान दिये थे।एकबार जब यह अधिकार प्राप्त हो गया तो हमें उसकी महत्ता की कद्र करनी चाहिए।मतदान के दिन चाहे कोई भी अन्य आवश्यक काम हो,मतदान से बड़ा कोई अन्य कार्य नहीं हो सकता। प्रशिक्षु आइएएस शशिप्रकाश सिंह ने दुमका के आंबेडकर चैक से आरंभ हुए मतदाता जागरूकता पैदल मार्च का नेतृत्व करते हुए आमजनों से भारी तादाद में मतदान की अपील करते हुए यह बात कही। कहा कि पाँच वर्ष के अंतराल पर सिर्फ मतदान का दिन ही वह अवसर आता है जब हम अपने मनोनकूल स्वच्छ छवि के व्यक्ति को अपना नीतिनियंता निर्धारित कर उसे संसद या राज्य विधानसभा में भेजते हैं,जो हमारे जीवन को सरल और सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की नीतियों का निर्धारण करते हैं।
इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दुमका के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने कहा कि एक भी मतदाता मतदान देने से छूटना नहीं चाहिए। जो भी नौजवान 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं उन्हें जल्द से जल्द मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा लेना चाहिए। इसके लिए सभी प्रखंड कार्यालयों में समुचित व्यवस्था की गई है।बताया कि हमारे जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका मुकेश कुमार ने इस बार के लोकसभा चुनाव में 90 प्रतिषत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है,जिसे तमाम जनता मिलकर साकार कर सकते हैं।
इससे पूर्व सीमा सुरक्षा बल के जवान,एसपी कॉलेज के छात्रों सहित विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों ने दुमका के अंबेडकर चैक से टीन बाजार चैक तक ‘‘दुमका की जनता दम दिखाओ’’ आओ मतदान करें.. देश और समाज बदलें आदि नारों के साथ पैदल मार्च किया तथा आम जनों से आगामी लोकसभा निर्वाचन में भारी तादाद में मतदान करने की अपील की।
अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे जिला खेलकूद संघ के उपाध्यक्ष कुणाल दास राहुल, हैदर हुसैन, मदन कुमार, निर्वाचन कार्यालय के चंदन कुमार आदि सहित बड़ी तादाद मे विभिन्न विद्यालय महाविद्यालय के छात्रों सहित सीमा सुरक्षाबल के जवान मौजूद थे।



Wednesday, 27 February 2019

दुमका 27 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0216

आगामी माह दुमका जिले में होगा उत्सव का माहौल...

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि मार्च माह दुमका जिले में उत्सव का माहौल होगा। उन्होंने कहा कि दुमका जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। निश्चित रुप से यह दुमकावासियों के लिए एक नया अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि चार मार्च को महाशिवरात्रि है। 5 मार्च को बासुकीनाथ धाम में बासुकीनाथ महोत्सव का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दिनांक 8, 9 एवम 10 मार्च दुमका जिला के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। इन तीन दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 8 मार्च को मसानजोर में ‘‘वाटर फेस्ट‘‘ होगा जिसमें पानी से जुड़े अनेक प्रकार के खेल का आयोजन किया जाएगा साथ ही एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी आयोजन किया जाएगा। स्कूल के बच्चे बच्चियों को विशेष रूप से इस आयोजन में आमंत्रित किया जाएगा। 9 मार्च शहीदों के नाम होगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। देश के वीर शहीदों, झारखंड के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि स्वरूप कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत होगा।
उपायुक्त ने कहा कि दस मार्च को दुमका के आउटडोर स्टेडियम में मयूराक्षी महोत्सव का आयोजन होगा। जिसमे राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेंगे। इस दिन सुबह से ही अनेकों सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी। सुबह जुम्बा होगा, दोपहर में डी3-दुमका डेवलपमेन्ट डायलाॅग कार्यशाला का आयोजन होगा। जिसमें दुमका के विकास पर जन प्रतिनिधि, समाज के बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध नागरिकगण अपने विचार रखेंगे। शाम में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी मौजूद थी। 


दुमका 27 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0215

सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देष्य से जिला जन सम्पर्क विभाग दुमका द्वारा प्रखण्ड एवं पंचायत में प्रत्येक दिन का रुट चार्ट निर्धारित कर एलईडी वाहन के द्वारा आॅडियो/विडियों क्लिप दिखाकर विभिन्न योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है। दुमका प्रखंड पंचायत पारसिमला हाट पारसिमला, षिकारीपाड़ा प्रखंड के कुषपहाड़ी हाट में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार आॅडियो/विडियों क्लिप दिखाकर किया गया तथा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को विडियो क्लीप दिखा कर जागरूक किया जा रहा है। 
इनमें मुख्य योजनायें यथा आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस योजना, एलपीजी पंचायत, आयुष्मान भारत से कैसे आपको लाभ मिलेगा, चलो जीते है हम, उज्जवला योजना, गुरुकुल योजना, कन्या षिक्षा योजना, पीटीजी डाकिया योजना, समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गांधी जी पर अधारित फिल्म, स्वच्छता को अपनी आदत बनाये आदि स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही पम्पलेट, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री को आम जनों में वितरण किया गया। 


दुमका 27 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0214

जामा प्रखंड कार्यालय में तालाब जीर्णोद्धार योजना का शुभारंभ, स्मार्ट फोन क्रय हेतु प्रमाण पत्र तथा एलपीजी गैस कनेक्षन वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि एक साथ तीन योजनाओं का वितरण एवं शुभारंभ समारोह किया गया है। एलपीजी गैस कनेक्षन हेतु सरकार की जो मानसा है वह पूरा साफ है। पहली बार सरकार मुफ्त में आप सभी को गैस चुल्हा के साथ-साथ गैस सिंल्डेर भी दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस योजना से गरीब एवं अह्साय लोग को धुआँ और मोतियाबिंद जैसी बिमारी से मुक्ति मिल रही है। गैस का कर आप धुआँ और धुआँ से होने वाली अन्य बिमारियों से बच सकें और सरकार की सोच को साकार करें।
उन्होंने कहा कि तालाब का जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने योजना बनाई है, इस योजना के बारें में आप जानकारी लेकर इसका लाभ अवष्य लें। तालाब के जीर्णोद्धार करने से आप सभी को सिच्चाई एवं सुखड़ की स्थिति से निपटने का एक माध्यम मिलेगा। उन्होंने कहा कि तालाब का जीर्णोद्धार करने से वर्षा के समय मे पानी इक्कठा कर सिंचाई का कार्य कर सकते हैं।
उन्होंने स्मार्ट फोन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी को सरकार के द्वारा स्मार्ट फोन दिया जा रहा है, इस स्मार्ट फोन के माध्यम से कृषि संबंधित नयी तकनीक को समझने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इस स्मार्ट फोन के माध्यम से कृषि की वैज्ञानिक विधि तथा बाजार के भाव के बारे में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी।
इस अवसर पर कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार निरंतर आपके लिए कार्य कर रही है। आप सभी सरकार की योजनाओं की उचित जानकारी प्राप्त कर उस योजना का लाभ अवष्य लें।
इस अवसर पर आत्मा दिवेष सिंह ने कहा कि किसानों के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आप सभी कृषक को यदि कृषि संबंधित किसी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप निःसंकोच आत्मा कार्यालय पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। आप कृषि क्षेत्र में और भी आगे बढ़े, जिला प्रषासन आपकी सहायता करने के लिये तत्पर है।
इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष कालेष्वर लायक, इस अवसर पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष धन्यजय प्रसाद यादव एवं उप प्रमुख इंद्रकांत यादव ने भी संबोधन किया।
कार्यक्रम का स्वागत संबोधन प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा तथा कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अंचल अधिकारी ने किया।
इस अवसर पर स्मार्ट फोन हेतु प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले किसान निर्मल मंडल, वीरेन्द्र चंद्र मांझी, भजन दास, महाप्रसाद साह एवं प्रमोद कुमार राउत को दिया गया तथा सुजलाम सुफलाम के लाभुक मनोज मरांडी, कमल मरांडी एवं जेसमेल सोरेन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं प्रखंडस्तर के कर्मी के साथ-साथ बड़ी संख्या में लाभुक उपस्थित थे।







Tuesday, 26 February 2019

दुमका 26 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0213

सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देष्य से जिला जन सम्पर्क विभाग दुमका द्वारा प्रखण्ड एवं पंचायत में प्रत्येक दिन का रुट चार्ट निर्धारित कर एलईडी वाहन के द्वारा आॅडियो/विडियों क्लिप दिखाकर विभिन्न योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है। दुमका प्रखंड गन्द्रकपुर हाट, प्रखंड रामगढ़ गांव धोडीया, कड़बिंधा हाट में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार आॅडियो/विडियों क्लिप दिखाकर किया गया तथा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को विडियो क्लीप दिखा कर जागरूक किया जा रहा है। 
इनमें मुख्य योजनायें यथा आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस योजना, एलपीजी पंचायत, आयुष्मान भारत से कैसे आपको लाभ मिलेगा, चलो जीते है हम, उज्जवला योजना, गुरुकुल योजना, कन्या षिक्षा योजना, पीटीजी डाकिया योजना, समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गांधी जी पर अधारित फिल्म, स्वच्छता को अपनी आदत बनाये आदि स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही पम्पलेट, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री को आम जनों में वितरण किया गया।  



दुमका 26 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0212

उप विकास आयुक्त दुमका वरुण रंजन की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में ‘‘सुजलाम सुफलाम‘‘ योजना का उन्मुखीकरण कार्यषाला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दुमका जिला के सभी प्रखंड के मुखिया एवं सक्रिया किसान उपस्थित थे। इस योजना का शुभारंभ प्रदान संस्था के सुनील कुमार एवं बीजेएस (भारतीय जेन संगठन) के सुषान्त कुमार के द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि इस योजनाा में गाँव का पुराना तलाव (5 एकड़ से कम) का जोंर्नोधार का काम किया जायेगा। यह योजना झारखण्ड सरकार, भारतीय जैन संगठन एवं प्रदान संस्था के माध्यम से गाँव में कार्यान्वयन किया जायेगा। उन्होंने कहा तलाब का खुदाई के कार्य जेसीबी के माध्यम से किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रदान के सुनील कुमार प्रांजल सौइकिया, राकेष मिट्, राजु माइति एवं भारतीय जैन संगठन का सुषान्त कुमार उपस्थित थे। 




दुमका 26 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0211

उपायुक्त दुमका के निदेषानुसार जिले में अवैध रुप से कोयला खनिज उत्खनन कर बनाए गए छोटे-बड़े 22 गड्ढों एवं सुरंगों को डोजारिंग कर ध्वस्त तथा बंद कर दिया।
अवैध खनन की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा जिला खनन पदाधिकारी, वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी, हिजला प्रक्षेत्र दुमका, अंचल अधिकारी षिकारीपाड़ा, थाना प्रभारी षिकारीपाड़ा एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल ने षिकारीपाड़ा अंचल उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के पंचवाहिनी मौजा में 10 तथा गन्द्रकपुर पकलुपाड़ा में 12 गड्ढों सुरंगों को बंद कराया।

Monday, 25 February 2019

दुमका 25 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0210

बासुकीनाथ में माननीय सांसद गोड्डा लोकसभा डाॅ निषिकांत दुबे ने चिल्ड्रेन पार्क का षिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर सांसद डाॅ निषिकांत दुबे ने कहा कि दुमका जिले में बाबा बासुकीनाथ का अपना महत्वपूर्ण स्थान है। श्रावणी मेला के दौरान या अन्य समय में भी बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु आते है। बाबा बासुकीनाथ में आने वाले यात्रियों को देखते हुए इसका सौंदर्यीकरण आवष्यक है। इसी क्रम में आज इस पार्क्र के सौंदर्यीकरण का कार्य आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को भी ध्यान में रखकर इस पार्क का निर्माण किया जाय। यहां के लोग इस पार्क में अपने बच्चे के साथ पहंुच सके एवं आनंद ले सकें। इस पार्क के निर्माण होने से अप्रत्यक्ष रुप से स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन भी मिलेगें।
इस अवसर पर प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष, एनईपी निदेषक विनय कुमार सिंकू, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार, सांसद प्रतिनिधि सीताराम पाठक, जिला परिषद् सदस्य जय प्रकाष मंडल एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।



दुमका 25 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0209

इंडोर स्टेडियम दुमका में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) के तहत ‘‘राज्य स्तरीय जलसहिया सम्मेल‘‘ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय जलसहिया बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची स्थित खेलगांव से जिलास्तर पर जलसहियाओं के साथ वार्ता की। विडीयो काॅन्फ्रेंसि के माध्यम से दुमका जिले की जहलसहिया कुकड़ी पंचायत प्रखंड रानेष्वर जरीना खातुन ने कहा कि गांव के प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण कराकर अपने गांव को शौचमुक्त गांव बनाये हैं। मानननीय मुख्यमंत्री जी ने हमलोग को सम्मान देने का काम किया है। पंचायत पत्थरा प्रखंड रानेष्वर की रहने वाली श्यामुली दास ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी आपने जो लक्ष्य दिया था शौचालय निर्माण का उसे हमने पूरा कर लिया है। गांव में शौचालय निर्माण करने से आज कोई भी औरत बाहर शौच करने नही जाती हैं। आपके इस प्रयास के लिए हम सभी आपका आभार व्यक्त करते है। पंचायत रंगलिया प्रखंड रानेष्वर की रहने वाली देवश्री दास ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी आपने जो हमसभी जलसहिया बहनों को साड़ी दिये उसके लिए धन्यवाद। जब हम सभी जलसहिया बहनें इस साड़ी को पहनते है तो गांव के लोग दूर से ही समझ जाते है कि जलसहिया दीदी आ रही है। यह हमारी पहचान बन गयी है। हमारे काम से लोग प्रसन्न हैं। हमें समाज में सम्मान मिला है। आपके हर एक प्रयास हमसभी जलसहिया बहनों के चेहरे पर खुषी लाने का काम करता है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय को स्वच्छता की दिषा में चलाये जा रहे अभियान के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने मानदेय की राषि बढ़ाने का भी अनुरोध किया। माननीय मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सभी जलसहिया बहनों को 1000 रुपये मानदेय देने का घोषणा की। जलसहिया बहनों ने माननीय मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में जिले भर के विभिन्न प्रखंडों से आई लगभग 500 जलसहिया बहनें उपस्थित थीं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दुमका के इंडोर स्टेडियम के अलावा एलईडी वाहन के माध्यम से पंचायत स्तर पर भी कराया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष, उप निदेषक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा, निदेषक एनईपी विनय कुमार सिंकू, पेयजल के कन्य अभियंता एवं  संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी तथा बड़ी संख्या में जलसहिया बहनें उपस्थित थीं।






Sunday, 24 February 2019

दुमका 24 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0208

इंडोर स्टेडियम दुमका में ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना‘‘ के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस सीधा प्रसारण कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन माननीय मंत्री समाज कल्याण डाॅ लुईस मरांडी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने कहा कि आज का दिन हमारे अन्न दाताओं के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज से ही पूरे देश मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार किसानों के आय को दोगुना करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हमारे किसान भाइयों को अब कर्ज लेने के लिए कहीं भटकना न पड़े इस दिशा में भी कार्य किया गया है । सरकार द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है। केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनओं की जानकारी प्राप्त करें तथा उसका लाभ ले। आप जब तक इन योजनाओं का लाभ नहीं लेंगे तब तक सही मायने में योजनाएं सफल नहीं होंगी। जागरूक बनें तथा योजनाओं का लाभ अवश्य लें। जानकारी के आभाव में कई बार जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही सभी समस्याओं का समाधान है। जागरूक बनें तथा लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार ने किसानों के हित मे कई कार्य किये हैं। सॉयल हेल्थ कार्ड के माध्यम से लोगों में जागरूकता आयी है। सभी किसान अपने मिट्टी के अनुरूप खेती कर रहे हैं जिससे उन्हें काफी लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा किसानों के बीच पंप सेट एवं अन्य कृषि उपकरण का भी वितरण किया जा रहा है। किसानों के लिए केसीसी का भी प्रावधान है जिसका लाभ आप सभी अवश्य लें। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक फसल पर निर्भर न रहें। मौसम आधारित खेती करें। मछली की खेती भी एक बेहतर आय का स्रोत है। आप सभी मत्स्य पालन का भी कार्य करें। बहुत कम मेहनत में मत्स्य पालन के माध्यम से आप अच्छी रकम प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से कहा कि जैविक खेती करें। आज पूरे देश मे इसकी मांग है। जैविक सब्जियों की कीमत बाजार में अधिक होती है। आप सभी जैविक खेती कर भी अपने आय को बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेती में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करें। राज्य सरकार ने कृषि के विभिन्न तकनीक को सीखने के लिए यहां के लोगों को इजराइल भेजने का कार्य किया है ताकि कृषि के उन्नत तकनीक को सीखकर उसका उपयोग करें तथा अपने आय को बढ़ा सकें।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन किसानों के जीवन मे बदलाव लाने, उनके आय को बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित है। किसानों को अधिक से अधिक योजनओं का लाभ मिले। वे अत्याधुनिक तकनीक से खेती करें और फल,फूल, सब्जी की खेती पूरे वर्ष करें अपनी उत्पादकता बढ़ाये इस दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों के सामने कई चुनौतियां हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहां के किसानों के खेतों में पानी का ठहराव लंबे समय तक नही हो सकता लेकिन फिर भी यहां के किसान सब्जी,फूल,फल आदि का उत्पादन करते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने उत्पादन में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करने की जरूरत है। अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग कर हम कम लागत में अधिक आय अर्जित कर सकते हैं। थोड़ी और मेहनत हम सभी को करने की जरूरत है। एक साझे प्रयास से निश्चित हीे हम माननीय प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा कर सकेंगे। किसानों की आय को दोगुना करने के सपनो को पूरा कर सकेंगे। जागरूक बने सरकार की योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि केसीसी के माध्यम से आपको एक सहयता राशि बैंक के माध्यम से दी जाती है। इसका लाभ लें ,सक्षम बनें और उक्त राशि बैंक को वापस भी कर दें ताकि अन्य लोगों को भी लाभ दिया जा सकें। मुख्यमंत्री कृषि कल्याण योजना चलाई जा रही और आज से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की भी शुरुआत हो चुकी है । ये सारी योजनाए आपके लिए हैं आप अवश्य इनका लाभ लें। जिला प्रशासन द्वारा भी किसानों के आय वृद्धि के लिए कई योजनाए चलायी जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा ‘‘जल है जहान है 2.0‘‘ की शुरुआत की गई थी। इस अभियान के तहत पूरे जिले में कुल 2500 सिचाई कूप का निर्माण किया जाना है। प्रथम चरण में 1100 सिचाई कूप के निर्माण कार्य जारी है। दूसरे चरण में 1400 सिचाई कूप के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। कई जगह निर्माण में परेशानियां आयी है लेकिन उन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। यह 2500 सिचाई कूप दुमका जिला के लिए ऐतिहासिक उपलब्द्धि होगी। किसानों की पानी से संबंधित समस्याएँ दूर होंगी। उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिला के भीतर सरूवादिह गाँव मे किसानों के द्वारा अत्याधुनिक तकनीक के साथ खेती की जारी है। पॉली हाउस ,स्प्रिंकलर एवं और भी अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से साझा खेती करते हुए किसान अपनी आय को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से एक साझे प्रयास से हम माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के सपनो को पूरा करने में सफल होंगे किसानों की आय दोगुनी से भी अधिक होगी।     
इस अवसर पर प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत चयनित किसान निर्मल हेम्ब्रम पंचायत खाटंगी, प्रखंड जामा, कालेष्वर सिंह पंचायत लगला, प्रखंड जामा, आषु मंडल पंचायत पलासी, प्रखंड जामा, अरुण चन्द्र दास पंचायत खरौनी बाजार, प्रखंड गोपीकान्दर, कालीदास हेम्ब्रम पंचायत खरौनी बाजार प्रखंड गोपीकान्दर को प्रथम किस्त की राषि दी गयी। इस अवसर पर कामदेव यादव ग्राम सरमारा प्रखंड जरमंुडी, ब्रजून सोरेन ग्राम सरमारा, प्रखंड जरमंुडी, संतोष कुमार यादव ग्राम सरमारा प्रखंड जरमुंडी को स्वायल हेल्थ कार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यालय भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा निरोज मिर्धा पंचायत सांपचला, प्रखंड मसलिया, रुमनाथ कर्मकार पंचायत सांपचला, प्रखंड मसलिया, साहेब राम मराण्डी पंचायत पथरिया, प्रखंड मसलिया के बीच पम्प सेट वितरण किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष, के साथ जिला प्रषासन के वरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित थे।











दुमका 24 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0207
◆ मुख्यमंत्री ने दुमका में सुजलाम सुफलाम योजना का शुभारंभ किया
◆ सुजलाम सुफलाम योजना के लिए संथाल परगना के दुमका का चयन
◆ सिदो कान्हो, फूलों झानो, चांद भैरव की धरा से सुजलाम सुफलाम योजना के शुभारंभ से गर्व की अनुभूति
◆ अन्नदाता के चेहरे पर हो मुस्कान यही सरकार का है प्रयास
--रघुवर दास, मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिदो कान्हो, फूलों झानो, चांद भैरव की धरा से सुजलाम सुफलाम योजना के शुभारंभ कर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। दुमका व खूंटी जिला का चयन पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। राज्य के 5 हजार तालाबों व अन्य जलाशयों का जीर्णोद्धार कार्य टाटा ट्रस्ट के माध्यम से किया जायेगा। राज्य सरकार का MOU टाटा ट्रस्ट के साथ हुआ है। बरसात से पूर्व किसानों के लिए जल प्रबंधन हो सके और अन्नदाता के चेहरे पर मुस्कान आये और वे आत्मनिर्भर बनें। इसके लिए यह प्रयास है। जब भूमि सिंचित होगी तभी किसान समृद्ध बनेंगे। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान भाई आप अपने क्षेत्र के तालाबों और जलाशयों के जीर्णोद्धार से संबंधित आवेदन सरकार को दें। इस पर तुरत कार्य होगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने आज आउटडोर स्टेडियम दुमका में आयोजित सुजलाम सुफलाम योजना के शुभारंभ अवसर पर कहीं.

प्रधानमंत्री ने दिया किसानों को सौगात...
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया है। योजना से देश के 12 करोड़ और झारखण्ड के 5 लाख किसानों को योजना का प्रथमचरण में लाभ हुआ। उनके खाते में DBT के जरिये प्रथम चरण के किश्त की 2 हजार रुपये की राशि भेजी गई। अलग अलग चरणों में राज्य के 22 लाख 76 हजार सीमांत और लघु किसान लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत बरसात से पूर्व मई माह में एक साथ पांच एकड़ तक 5 हजार रुपये, अधिकतम 25 हजार रूपये किसानों के खाते में DBT के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत किश्त में राशि नहीं दी जाएगी। इस तरह झारखण्ड के किसान डबल इंजन अर्थात केन्द्र और राज्य सरकार दोनों के द्वारा लाभान्वित होंगे।

पेयजलापूर्ति योजना जल्द धरातल पर नजर आयेगी...
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के आदिवासी और दलित गांव में पेयजलापूर्ति हेतु डीप बोरिंग कर सोलर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। अप्रैल 2019 से यह कार्य धरातल पर नजर आएगा। हमारा प्रयास है कि गांवों में भी शहरों जैसी सारी सुविधाएं प्राप्त हो, इसके लिए गांव में स्ट्रीट लाइट और सड़क का निर्माण पेभर ब्लॉक से किया जाएगा। इन निर्माण कार्यों को गांव के मुखियागण 14वें वित्त आयोग के पैसे से करेंगे।

इस अवसर पर राज्य की कल्याण मंत्री डॉ श्रीमती लुईस मरांडी, आयुक्त संथाल परगना श्री भगवान दास, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री राजकुमार लकडा, उपायुक्त श्री मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश, उप विकास आयुक्त श्री वरूण रंजन तथा जिले के तमाम वरीय अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।





Saturday, 23 February 2019

दुमका 23 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0206

डीसी चैक का होगा सौन्दर्यीकरण...
बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की लगेगी भव्य प्रतिमा...

दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि बहुत जल्द डीसी चैक के सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा। इस संबंध में निविदा प्रकाषित कर दिया गया है। डीसी चैक पर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी। प्रतिमा को बेहतर ढंग से सुसज्जित किया जायेगा। साथ ही फाउनटेन एवं बेहतरीन लाईटिंग लगायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि दुमका पर्यटन की दृष्टिकोण से भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा है। लगभग 36 लाख की लागत से पूरे कार्य को सम्पन्न कराया जायेगा। 
उपायुक्त ने कहा कि डीसी चैक पर आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। दुर्घटना की संभावनाओं को खत्म करने के दृष्टिकोण से यह महत्वपूर्ण साबित होगा। इस संबंध मंे जिले के बुद्धिजीवियों, समाज सेवियों, प्रेस के प्रतिनिधियों की मांग रही है कि उक्त स्थान का बेहतर ढंग से सौन्दर्यीकरण कराया जाय। राज्य की द्वितीय राजधानी होने के नाते दुमका जिला का सौन्दर्यीकरण आवष्यक है। डी.सी. चैक शहर का मुख्य चैराहा है जहां से अनेकों गाड़ियां आती जाती है। डी.सी. चैक का सौन्दर्यीकरण यातायात के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। 
दुमका 23 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0205

सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देष्य से जिला जन सम्पर्क विभाग दुमका द्वारा प्रखण्ड एवं पंचायत में प्रत्येक दिन का रुट चार्ट निर्धारित कर एलईडी वाहन के द्वारा आॅडियो/विडियों क्लिप दिखाकर विभिन्न योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है। काठीकुण्ड प्रखंड के शहरजोर हाट में 20सूत्री राज्य स्तरीय सम्मेलन का सीधा प्रसारण आॅडियो/विडियों क्लिप के माध्यम से किया।
इनमें मुख्य योजनायें यथा आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस योजना, एलपीजी पंचायत, आयुष्मान भारत से कैसे आपको लाभ मिलेगा, चलो जीते है हम, उज्जवला योजना, गुरुकुल योजना, कन्या षिक्षा योजना, पीटीजी डाकिया योजना, समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गांधी जी पर अधारित फिल्म, स्वच्छता को अपनी आदत बनाये आदि स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही पम्पलेट, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री को आम जनों में वितरण किया गया।  


दुमका 23 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0204

उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार के निदेष के आलोक में ईभीएम से संबंधित जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन इंडोर स्टेडियम दुमका में किया गया। प्रषिक्षण के प्रथम सत्र विभिन्न प्रखंडों से आए हुए रोजगार सेवक को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण संघ के वरीय पदाधिकारी इंदु गुप्ता की अध्यक्षता में प्रषिक्षण सत्र की शरुआत किया गया। प्रशिक्षण संघ के वरीय पदाधिकारी इंदु गुप्ता ने ईभीएम, वीवीपीएटी, मतदान एवं परिणाम की घोषणा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सीयू,बीयू, वीवीपीएटी इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वीवीपीएटी के माध्यम से हम अपने दिये गये मतदान को देख सकते है।
 इस अवसर पर प्रषिक्षण के द्वितीय सत्र में जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के पदाधिकारी रवि रंजन ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को सी विजिल एवं आदर्ष आचार संहिता की परिक्रिया से जूड़ी विस्तृत जानकारी पावर पाॅइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से दिया।
इस अवसर पर सहायक निदेषक रेषम सुधीर कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग शिवमंगल तिवारी, प्रशिक्षण कोषांग के कर्मी उपस्थित  थे।