Thursday, 28 February 2019

दुमका 28 फरवरी 2019 
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0218
दुमका जिला के विभिन्न थानों से पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल और दुमका जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों से मनरेगा अंतर्गत सहायक  अभियंता एवं कनीय अभियंताओं को प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह एवं शिवमंगल तिवारी ने एवीएम एवं वीवीपट मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रषिक्षण के दौरान मशीन को खोलना मॉक पोल कराना मशीन को सील करना क्लोज बटन दबाना रिजल्ट देखना घोषित करना, मतदान के लिए मशीन को तैयार करना आदि सभी की विस्तृत जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं वीडियो डिस्प्ले के द्वारा दी गई। विभिन्न प्रखंडों के सीआरपी मास्टर ट्रेनर ने पुलिस पदाधिकारियों पुलिस बल मनरेगा अंतर्गत सहायक अभियंता कनीय अभियंता ने ईभीएम के बारिकियों को समझा।



No comments:

Post a Comment