Thursday 21 February 2019

दुमका 21 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0191
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2019 में जहाँ एक तरफ सरकार के विभिन्न स्टाॅल के प्रदर्षनी लगाये गये हैं वहीं दूसरी तरफ महिला सषक्तिकरण की दिषा में जिला प्रषासन की एक अनुठी पहल बालीफुटवेयर का भी स्टाॅल स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा लगया गया है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा उपायुक्त मुकेष कुमार के द्वारा गोद लिये गये गांव बालीजोर में बालीफुटवेयर का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही हड़िया बेचने वाली महिलाओं को भी इस समूह में शामिल कर उन्हें जिला प्रषासन द्वारा एक बेहतर रोजगार प्रदान किया जा रहा है। 
उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित बालीफुटवेयर को हिजला मेला में एक बेहतर प्लेटर्फोम मिला है। इस दौरान उनके उत्पाद को एक नई पहचान मिलेगी। मुझे खुषी है कि लोग स्टाॅल पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं। समाज को सषक्त बनाने के लिए महिलाओं को सषक्त करना जरूरी है।

No comments:

Post a Comment