Friday, 22 February 2019

दुमका 22 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0200

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी की अध्यक्षता में सी.आर.एस. साॅफ्टवेयर को लागू करने के निमिŸा जन्म-मृत्यु निबंधन से जुड़े पदाधिकारी/कर्मी का प्रषिक्षण जिला सांख्यिकी कार्यालय, दुमका में आहुत किया गया। प्रषिक्षण सत्र में हिमांषु साहा एवं कुमार गौतम द्वारा सी.आर.एस. साॅफ्टवेयर के माध्यम से प्रमाण-पत्र निर्गत करने की विधि एवं तकनीकि पहलूओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया। ठाकुर भंडारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र निर्गत करने के क्रम में क्षेत्र में आने वाली समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए समाधान के विभिन्न आयाम से प्रतिभागियों को अवगत कराया। सरकार के निदेषानुसार जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र प्रज्ञा केन्द्र के स्थान पर CRSORGI.GPV.IN के माध्यम से प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाना है। साइट पर जन्म-मृत्यु के घटना के 21 दिन के अंदर आवेदक द्वारा आॅनलाइन आवेदन समर्पित किया जा सकता है। 21 दिन उपरांत आॅफलाइन प्रक्रिया तहत रजिस्ट्रार को आवेदन समर्पित कर प्रमाण-पत्र प्राप्त किया जा सकता है। 
इस अवसर पर प्रषिक्षण सत्र में मो0 मुजफ्फर अली, प्रखण्ड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, सभी प्रखण्डों के पंचायत सचिव एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री रामकेश्वर प्रसाद,  किशोर कुमार,  रंजीत कुमार यादव एवं किशोर  हांसदा ने उल्लेखनीय सहयोग दिया। अंत में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों से उम्मीद रखा कि प्रषिक्षण सत्र में बतायी गयी बातें को ध्यान में रखते हुए जन्म-मृत्यु के कार्यो का निर्वहन करेंगे। 

No comments:

Post a Comment