Saturday, 9 February 2019

दुमका 09 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0132
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा सभी थाना प्रभारी को वसंत पंचमी त्योहार के अवसर पर सतर्कता बरतने हेतु कई महत्वपूर्ण निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि दिनांक 10 फरवरी 2019 को वसंत पंचमी मनाया जाना है। वसंत पंचमी के अवसर पर जिले के कई स्थलों, शिक्षण संस्थानों आदि जगहों पर छात्र छात्राओं के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती का पूजन किया जाता है एवं दूसरे दिन छोटे बढ़े जुलुस निकाल कर प्रतिमा विसर्जन की परम्परा रही है। उन्होंने कहा कि इसी दिन बाबा बासुकिनाथ धाम में तिलोकोत्सव भी किया जाना है। जिस कारण से बाबा बासुकिनाथ मंदिर सहित जिले के अन्य स्थानीय मदिरों में भी काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे। उन्होंने निदेश दिया है कि सभी अपने अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखते हुए विधि व्यवस्था बनाये रखें ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी दुमका, अंचल अधिकारी जरमुण्डी सह मंदिर प्रभारी को तिलोकोत्सव कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु निदेश दिया है।

No comments:

Post a Comment