Saturday, 16 February 2019

दुमका 16 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0171

पर्यटन कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड रांची द्वारा इन्डोर स्टेडियम दुमका में 10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प कला उत्सव (कला प्रेरणा) 2019 किया जा रहा है। इस उत्सव का उद्घाटन समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी द्वारा किया गया। 10 दिवसीय कला प्रेरणा के अन्तर्गत कार्यषाला में सोला शिल्प, टेराकोटा, प्राकृतिक वस्तुओं से निर्मित हस्त कला, पष्चिमी आदिवासी कला, सोहरा, गोंड चित्रकला, मधुबनी पेंटिंग एवं षिल्प, पोपी चित्र, जादोपटिया एवं लोक चित्रकला इत्यादि विधाओं में कलाकार प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कला एवं षिल्प का निर्माण करेंगे। अंतिम दिन प्रदर्षनी सह समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देष्य झारखण्ड और विषेष तौर पर संताल परगना में कलाकारों और षिल्पकारों के लिए अवसर के साथ साथ स्थानीय लोगों के लिए कला को समझने का एक प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के सहायक निदेषक विजय पासवान ने किया। 
कार्यक्रम के विषिष्ठ अतिथि के रूप में क्षेत्रीय षिक्षा उपनिदेषक राजकुमार प्रसाद सिंह, उप निदेषक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा, प्रो. अंजुला मुर्मू, जिला उद्योग केन्द्र के निर्मल कुमार, अमरेन्द्र सुमन, गौरकान्त झा ने अपनी अपनी बातें रखी। कार्यक्रम का संचालन अषोक सिंह ने किया।  










No comments:

Post a Comment