Wednesday, 13 February 2019

दुमका 13 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0151

गोपीकांदर प्रखंड के नमोडीह गांव में पेयजल की समस्या पर विगत दिन समाचार पत्रों में आए समाचार पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपीकांदर को नमोडीह गांव जाकर वस्तु स्थिति से अवगत कराने का निदेष दिया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोपीकांदर ने स्वयं स्थल पर जाकर लोगों से बात की एवं एक नया चापाकल लगवा दिया गया है साथ ही एक चापाकल की मरम्मति का कार्य आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मरम्मति कार्य पूरा करा लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा लोगों को शीघ्र ही सुविधा मुहैय्या कराने का आष्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment