Tuesday, 26 February 2019

दुमका 26 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0212

उप विकास आयुक्त दुमका वरुण रंजन की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में ‘‘सुजलाम सुफलाम‘‘ योजना का उन्मुखीकरण कार्यषाला आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दुमका जिला के सभी प्रखंड के मुखिया एवं सक्रिया किसान उपस्थित थे। इस योजना का शुभारंभ प्रदान संस्था के सुनील कुमार एवं बीजेएस (भारतीय जेन संगठन) के सुषान्त कुमार के द्वारा किया गया। 
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि इस योजनाा में गाँव का पुराना तलाव (5 एकड़ से कम) का जोंर्नोधार का काम किया जायेगा। यह योजना झारखण्ड सरकार, भारतीय जैन संगठन एवं प्रदान संस्था के माध्यम से गाँव में कार्यान्वयन किया जायेगा। उन्होंने कहा तलाब का खुदाई के कार्य जेसीबी के माध्यम से किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रदान के सुनील कुमार प्रांजल सौइकिया, राकेष मिट्, राजु माइति एवं भारतीय जैन संगठन का सुषान्त कुमार उपस्थित थे। 




No comments:

Post a Comment