दुमका 01 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0101
नगर परिषद दुमका एवं नगर पंचायत बासुकिनाथ के द्वारा विभिन्न स्थलों पर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 से संबंधित विडियो की प्रस्तुतिकरण जिला जनसम्पर्क कार्यालय दुमका द्वारा एलईडी वाहन के माध्यम से ग्रामीण के बीच आॅडियोध्विडियों क्लिप दिखा जा रहा है। साथ ही सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देष्य से जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा जामा प्रखंड गांव धोधिया, मसलिया प्रखंड के गांव बेदिया में एलईडी वाहन के द्वारा ग्रामीण के बीच आॅडियोध्विडियों क्लिप दिखाकर विभिन्न योजनाओं के बारें में जानकारी दी गई।
इनमें मुख्य योजनायें यथा आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस योजना, एलपीजी पंचायत, आयुष्मान भारत से कैसे आपको लाभ मिलेगा, चलो जीते है हम, उज्जवला योजना, गुरुकुल योजना, कन्या षिक्षा योजना, पीटीजी डाकिया योजना, समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गांधी जी पर अधारित फिल्म, स्वच्छता को अपनी आदत बनाये आदि स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसके साथ ही पम्पलेट, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री को आम जनों में वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment