Saturday, 23 February 2019

दुमका 23 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0202
दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने समाहरणालय भवन में बनाये जा रहे माॅडल रिकोर्ड रुम का निरीक्षण किया। माॅडल रिकोर्ड रुम बहुत जल्द बनकर तैयार हो जायेगा। इस रिकोर्ड रुम के माध्यम से बस कुछ ही क्षणों में कई जानकारियाँ मिल जायेंगी। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि जल्द से जल्द माॅडल रिकोर्ड रुम आॅनलाइन तरिके से कार्य करेगा। इस रिकोर्ड रुम में कोई भी व्यक्ति अपने जमीन से संबंधित जानकारी कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिला के जमीन से संबंधित सभी खतियान आॅनलाइन इस रिकोर्ड रुम के माध्यम से देखा जा सकता है।
इस अवसर पर प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष, अपर समाहत्र्ता इंदु गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार, परिवहन पदाधिकारी विद्या भूषण, जिला कोषागार पदाधिकारी पंकज नरायण एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment