Wednesday 6 February 2019

दुमका 06 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0118
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2019 स्मारिका समिति की बैठक सूचना भवन दुमका में आहूत की गई। बैठक में डा0 चतुर्भुज नारायण मिश्र, राय सच्चिदानंद, अमरेन्द्र सुमन, डॉ0 छाया गुहा, विद्यापति झा, मनोज कुमार घोष, सपन पत्रलेख, गौर कांत झा एवं शैलेंद्र सिन्हा उपस्थित थे। हिजला मेला में प्रकाशित होने वाली स्मारिका के लिए आदिवासी जीवन और संस्कृति, भाषा और साहित्य, कला एवं शिल्प, जनजातीय हिजला मेला का इतिहास एवं संथाल परगना के अन्य मेले, गीत संगीत और नृत्य, वाद्य यंत्र और परिवेश, संथाल परगना के रीति रिवाज, पर्व त्यौहार, खानपान एवं पारंपरिक खेल कूद, संथाल परगना के इतिहास पुरातत्व एवं पर्यटन धार्मिक स्थल और उनका महत्व, वन एवं पर्यावरण तथा औषधीय पौधों का महत्व, मानव तस्करी सरकार की विकास योजनाएं एवं साहित्य के अलग-अलग बिंदुओं पर रचनाओं से आमंत्रित किया गया है। स्मारिका प्रकाशन के लिए रचनाओं के आमंत्रण की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2019 तक निर्धारित की गई है। राजकीय जनजाति हिजला मेला महोत्सव स्मारिका समिति ने निर्णय लिया कि उपरोक्त विषय के अंतर्गत अलग-अलग उप विषयों गंभीर विषयों के जानकारों विशेषज्ञों कवि लेखकों प्रबुद्ध नागरिकों शिक्षकों शोधकर्ताओं और छात्र छात्राओं के द्वारा सूचना भवन दुमका में अथवा स्मारिका समिति के सदस्यों के व्यक्तिगत ईमेल व्हाट्सएप मोबाइल नंबर तथा अन्य उनके पते पर संपर्क कर रचनाओं  को जमा कर सकते हैं तथा सूचना भवन का ईमेल आईडी iprddumka@rediffmail.com पर भेज सकते हैं।


No comments:

Post a Comment