Wednesday, 13 February 2019

दुमका 13 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0153

राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव की स्मारिका समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अलग-अलग श्रोतों से प्राप्त सामग्री, कविता, साक्षतकार और हिजला मेला तथा संताल परगना के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, सामाजिक, पुरातात्विक विषयों/पृष्ठों पर आमंत्रित शोध आलेखों को गंभीरता के साथ देखा गया। इस वर्ष के लिये अबतक जितनी भी सामग्रियाँ उपलब्ध हो पायी हैं उनमें से कई रचनाऐं ऐसी है जो काफी उम्दा हैं जबकि कुछ चीजें गुणवत्ता के दृष्टिकोण से कुछ कम प्रभावषाली हैं और भी कई व्यक्क्तियों से संपर्क स्थापित किया गया एवं रचनाएँ मांगी गई।
बैठक में राय सच्चिदानंद, चुन्डा सोरेन सिपाही, अमरेन्द्र सुमन, विद्यापति झा, मनोज कुमार घोष, कमलाकान्त प्रसाद सिन्हा, डाॅ सपन पत्रलेख, अषोक सिंह आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment