Thursday, 14 February 2019

दुमका 14 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0161

अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार ने बताया कि निर्वाचन संबंधित अंतर्राज्य बैठक देवघर में प्रसतावित होने कारण राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2019 के उद्घाटन के समय में आंषिक परिवर्तन किया गया है। उद्घाटन समारोह  मूक बधिर विद्यालय से 11.00 बजे पूर्वा0 उल्लास जुलूस के रुप में आरंभ किया जायेगा जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राए, विभिन्न कलादलों के सदस्य सम्मिलित रहेंगे। इस उल्लास जुलूस में आमजन भी भाग ले सकते है। 12.15 मिनट अप0 में मेले का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment