Saturday, 23 February 2019

दुमका 23 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0206

डीसी चैक का होगा सौन्दर्यीकरण...
बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की लगेगी भव्य प्रतिमा...

दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि बहुत जल्द डीसी चैक के सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा। इस संबंध में निविदा प्रकाषित कर दिया गया है। डीसी चैक पर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की भव्य प्रतिमा स्थापित की जायेगी। प्रतिमा को बेहतर ढंग से सुसज्जित किया जायेगा। साथ ही फाउनटेन एवं बेहतरीन लाईटिंग लगायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि दुमका पर्यटन की दृष्टिकोण से भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा है। लगभग 36 लाख की लागत से पूरे कार्य को सम्पन्न कराया जायेगा। 
उपायुक्त ने कहा कि डीसी चैक पर आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। दुर्घटना की संभावनाओं को खत्म करने के दृष्टिकोण से यह महत्वपूर्ण साबित होगा। इस संबंध मंे जिले के बुद्धिजीवियों, समाज सेवियों, प्रेस के प्रतिनिधियों की मांग रही है कि उक्त स्थान का बेहतर ढंग से सौन्दर्यीकरण कराया जाय। राज्य की द्वितीय राजधानी होने के नाते दुमका जिला का सौन्दर्यीकरण आवष्यक है। डी.सी. चैक शहर का मुख्य चैराहा है जहां से अनेकों गाड़ियां आती जाती है। डी.सी. चैक का सौन्दर्यीकरण यातायात के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। 

No comments:

Post a Comment