Thursday, 14 February 2019

दुमका 14 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0155

सूचना भवन के सभागार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक-सह-हिजला मेला खेलकूद आयोजन समिति की समन्वयक शालिनी वर्मा की अध्यक्षता में हिजला मेला में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के खेलकूद कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारियों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में हिजला मेला में विभिन्न खेल के आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा हुई।
पूरे मेला अवधि के दौरान विभिन्न आयु वर्ग के बच्चे, बच्चियों, पुरुषों एवं महिलाओं के लिए खेल आयोजित किया जायेगा। इस वर्ष ‘‘दम दिखाओ दुमका‘‘ मेला का विषेष आकर्षण रहेगा। यह मेला के आखिरी दिन ग्रीस लगे खम्बे पर घड़ा उतारो प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। ‘‘दम दिखाओ दुमका‘‘, दुमका मतदान कर रहा है, आप कर रहे हैं नाघ् इस संदेष के साथ यह प्रतियोगिता आमजनों में मतदान के प्रति जागरुक करने का माध्यम बनेगा।
  बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की उपनिदेशक शालिनी वर्मा, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, आयोजन समिति के सहसंयोजक उमा शंकर चैबे, कुणाल दास राहुल, गोविंद प्रसाद, हैदर हुसैन, शैलेंद्र सिन्हा, मदन कुमार, जयराम शर्मा, दीपक झा,अरविंद कुमार ,सुमिता सिंह, मुकेश कुमार, ज्ञान प्रकाश ठाकुर, मीनी टुडू, कुलदीप सिंह, अमित कुमार तथा फरीद खान सहित अन्य अनेक खेलकूद समिति के सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment