Monday, 11 February 2019

दुमका 11 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0146
राजकीय जनजाति हिजला मेला महोत्सव 2019 के लिए गठित हिजला मेला स्मारिका समिति के सदस्यों की नियमित हो रही बैठक के क्रम में आज की बैठक उप निदेशक संथाल परगना प्रमंडल -सह- प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शालिनी वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आज की इस बैठक में डा0 चतुर्भुज नारायण मिश्र, अधिवक्ता विजय सिंह, राय सच्चिदानंद, अमरेंद्र सुमन, चुंडा सोरेन सिपाही, विद्यापति झा, शैलेंद्र सिंह और मनोज कुमार घोष उपस्थित थे। राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2019 में स्मारिका प्रकाशन से संबंधित अभी तक हिंदी भाषा में 18 रचनायें प्राप्त हुई हैं। जिसमें कविता, कहानी एवं आलेख शामिल हैं। संथाली भाषा में 9 रचनाओं में से 8 कविता तथा 1 आलेख प्राप्त हो पाया है। अंग्रेजी एवं उर्दू भाषा में अभी तक एक भी रचनाएं हिजला मेला स्मारिका के लिए प्राप्त नहीं हो पाई है। बांग्ला भाषा में कुछ रचनाएं प्राप्त हुई हैं। स्मारिका समिति की ओर से पुनः अपील की जाती है कि जो भी व्यक्ति हिजला मेला स्मारिका के लिए अपनी रचनाएं देना चाहते हैं यथाशीघ्र जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय दुमका से संपर्क स्थापित कर जमा कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment