Saturday, 16 February 2019

दुमका 16 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0168

राजकीय जनजातीय हिजला मेला खेलकूद कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा 12 तथा 14 वर्ष के लड़कों के लिए कई खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए गए। 12 वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए हुए 50 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में अरविंद हाँसदा, अमित हाँसदा तथा देवराज हाँसदा ने पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित 100 मीटर की दौड़ में मनोज बास्की, रवि बास्की तथा करण मुर्मू, पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष से कम उम्र के बोरा दौड़ में अमित हाँसदा, विकास टुडु तथा दीपक सोरेन ने पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी आयु वर्ग के जलेबी दौड़ में मुनू हेम्ब्रम, प्रवीण हाँसदा तथा अशोक मुर्मू ने पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीन पैर की दौड़ में दीपक सोरेन और मुन्ना सोरेन, अमित हाँसदा और मनोज बास्की तथा सेम सोरेन और संजू सोरेन की जोड़ी ने पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को नकद और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

  इस अवसर पर राजकीय जनजातीय हिजला मेला खेलकूद समिति के सह संयोजक सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, सहसंयोजक उमाशंकर चैबे, वालीबॉल संयोजक गोविंद प्रसाद, एथलेटिक्स संयोजक वरुण कुमार, खो खो संयोजक शैलेन्द्र सिंहा, कबड्डी संयोजक रंजन कुमार पांडेय, मदन कुमार, पुरस्कार वितरण संयोजक विद्यापति झा, आकर्षक खेल संयोजक अरविंद कुमार, भारोत्तोलन संयोजक जयराम शर्मा, कुश्ती संयोजक मुकेश कुमार तथा तीरंदाजी संयोजक मोहन कुमार साहू के साथ साथ आयोजन से जुड़े बिमल भूषण गुहा, वैद्यनाथ टुडू, कुणाल दास राहुल, मोहम्मद हैदर हुसैन, वंदना श्रीवास्तव, निमाय कांत झा, दीपक झा, वंशीधर पंडित, रंजीत कुमार, स्मिता आनंद, प्रशांत कुमार, शमशेर अंसारी, कुलदीप सिंह, विकास कुमार सिंह, इंद्रजीत गुप्ता, सूरज कुमार, सुशील हेंब्रम, राजेश हेंब्रम, देवीधन टूडू, मोहम्मद नईम अंसारी, सीताराम पूजहर, मुकीम अंसारी, दुलर हाँसदा, आशीष रंजन भारती, शुभेंदु सरकार, एनके मरांडी, सुमन कुमार, मोहम्मद फरीद खान, अमित कुमार पाठक, संतोष कुमार गोस्वामी, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार झा, संजय कुमार यादव, अंकित पांडे तथा दिनेश प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment