Monday, 11 February 2019

दुमका 11 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0145
दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश के आलोक में ‘‘चलो मतदान केंद्र की ओर’’ कार्यक्रम के तहत जिले के सभी वरीय अधिकरियों ने 10-10 मतदान केंद्र का अवलोकन किया। दुमका जिला में कुल 1157 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के अनुसार सभी मतदान केंद्रों में जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना है। जिले के सभी वरीय अधकारियों ने मतदान केंद्रों का अवलोकन कर अपने जांच प्रतिवेदन को समर्पित किया ताकि जरूरी सुविधाएं मतदान से पूर्व उपलब्ध कराया जा सके।
इसी क्रम उप निदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा ने कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी कार्यालय के उत्तर, दक्षिण, मध्य भाग, आदर्श मध्य विद्यालय गांधी नगर मौचीपाड़ा के उत्तर, दक्षिण, मध्य भाग, केंद्रीय कन्या मध्य विद्यालय, वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर कार्यालय बगानपाड़ा के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया एवं मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल की व्यवस्था, विधुत कनेक्शन, शौचालय की उपलब्धता, मोबाइल कनेक्टविटी, रैंप निर्मित है या नही, पहुँच पथ की स्थिति मतदाता पुनरीक्षण कार्य की स्थिति का अवलोकन किया।



No comments:

Post a Comment