Wednesday, 20 February 2019

दुमका 20 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0188
राजकीय जनजातीय हिजला मेला खेलकूद कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा 12 तथा 14 वर्ष के बालिकाओं के लिए कई खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए गए। साईकिल रेस पुरुष वर्ग में शांतनु कुमार साह, हबीबुर सेख, सोयबुर सेख, अमरुष हांसदा, नानतरु सेख ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग के लिए 200 मीटर दौड़ में राज कुमार हेम्ब्रम, सचिन्द्र एवं नरेष मुर्मू ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग के लिए 800 मीटर दौड़ में ब्रेन्तियुस मराण्डी, नरेष मुर्मू एवं सामोल हांसदा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला के लिए 200 मीटर दौड़ में अंजनी किस्कू, स्टेनषीला मुर्मू एवं उषा रानी मुर्मू ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त की। महिला वर्ग के तीरंदाजी आधुनिक में मधुमिता बास्की, गजाला आजमी एवं प्रिया हेम्ब्रम ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त की। पुरुष वर्ग के तीरंदाजी आधुनिक में राज रोषन बास्की, जयप्रकाष कुमार मंडल एवं देववीलाल मुर्मू ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। निषक्तों की दौड़ प्रतियोगिता में सुमंत मंडल, अरुण कुमार दास एवं संतोष प्रसाद साह ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। निषक्तों की तीन पहिया साईकिल रेस में प्रितम कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी मंडल एवं संतोष प्रसाद साह ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग के लिए कुष्ती प्रतियोगिता में मुकेष कुमार, धमेन्द्र किस्कू एवं विकेष कुमार यादव ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दुमका वाई एस रमेष ने सभी विजेता खिलाड़ियों को नकद और प्रषस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।

  इस अवसर पर जिला खेलकूद के उमाशंकर चैबे, वालीबॉल संयोजक गोविंद प्रसाद, एथलेटिक्स संयोजक वरुण कुमार, खो खो संयोजक शैलेन्द्र सिंहा, कबड्डी संयोजक रंजन कुमार पांडेय, मदन कुमार, पुरस्कार वितरण संयोजक विद्यापति झा, आकर्षक खेल संयोजक अरविंद कुमार, भारोत्तोलन संयोजक जयराम शर्मा, कुश्ती संयोजक मुकेश कुमार तथा तीरंदाजी संयोजक मोहन कुमार साहू के साथ साथ आयोजन से जुड़े बिमल भूषण गुहा, वैद्यनाथ टुडू, कुणाल दास राहुल, मोहम्मद हैदर हुसैन, वंदना श्रीवास्तव, निमाय कांत झा, दीपक झा, वंशीधर पंडित, रंजीत कुमार, स्मिता आनंद, प्रशांत कुमार, शमशेर अंसारी, कुलदीप सिंह, विकास कुमार सिंह, इंद्रजीत गुप्ता, सूरज कुमार, सुशील हेंब्रम, राजेश हेंब्रम, देवीधन टूडू, मोहम्मद नईम अंसारी, सीताराम पूजहर, मुकीम अंसारी, दुलर हाँसदा, आशीष रंजन भारती, शुभेंदु सरकार, एनके मरांडी, सुमन कुमार, मोहम्मद फरीद खान, अमित कुमार पाठक, संतोष कुमार गोस्वामी, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार झा, संजय कुमार यादव, अंकित पांडे तथा दिनेश प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित थे।







No comments:

Post a Comment