Saturday, 16 February 2019

दुमका 16 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0169

राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव में कक्षा 6 एवं 7 में पढ़ने वाले बच्चों के लिए फूलो झानो कलामंच पर ‘‘हिजला मेला‘‘ विषय पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सिद्धू कान्हू उच्च विद्यालय की छात्रा राइमा राज प्रथम, सिद्धू कान्हू उच्च विद्यालय की छात्र साईंमोना शैली द्वितीय तथा एसएस विद्या विहार की अनुष्का सोरेन तीसरे स्थान प्राप्त की। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
  पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक डॉक्टर सपन पत्रलेख,प्रतिमा टूडू तथा दुलाल दे थीं।
इस अवसर पर डॉक्टर प्रमोदिनी हांसदा, गौरकांत झा, मनोज कुमार घोष, मदन कुमार, जीवानंद यादव, अंकित पांडे, संदीप कुमार जय, विनोद मरांडी आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment