Saturday 9 February 2019

दुमका 09 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0130

+2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका में निर्वाचन कार्यालय द्वारा आसन्न लोकसभा 2019 के निमित्त जिला स्तरीय प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। प्रषिक्षण में राज्य स्तर से मास्टर प्रषिक्षक सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा साहेबगंज ललन कुमार रजक एवं सहायक निदेषक सामाजिक सुरक्षा गोड्डा नियाज अहमद के द्वारा EVM & VVPAT, Vounting & Declaration Of Result  से संबंधित विस्तृत जानकारी पावर पाॅइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से दिया।
 इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रषिक्षण के दौरान अच्छी तरह से प्रषिक्षण प्राप्त करे ताकि मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की परेषानी न हो। उन्होेंने कहा कि इस प्रषिक्षण से निष्चित रुप से आप सभी को चुनाव के दौरान काफी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष, निदेषक एनईपी-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनय कुमार सिंकु, निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो, सहायक निदेषक रेषम सुधिर कुमार सिंह, जिले सभी वरीय अधिकारी/पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment