Tuesday, 26 February 2019

दुमका 26 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0211

उपायुक्त दुमका के निदेषानुसार जिले में अवैध रुप से कोयला खनिज उत्खनन कर बनाए गए छोटे-बड़े 22 गड्ढों एवं सुरंगों को डोजारिंग कर ध्वस्त तथा बंद कर दिया।
अवैध खनन की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा जिला खनन पदाधिकारी, वनों के क्षेत्रीय पदाधिकारी, हिजला प्रक्षेत्र दुमका, अंचल अधिकारी षिकारीपाड़ा, थाना प्रभारी षिकारीपाड़ा एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल ने षिकारीपाड़ा अंचल उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के पंचवाहिनी मौजा में 10 तथा गन्द्रकपुर पकलुपाड़ा में 12 गड्ढों सुरंगों को बंद कराया।

No comments:

Post a Comment