Tuesday, 5 February 2019

दुमका 05 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0113

उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आसन्न लोकसभा चुनाव के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘चलो मतदान केन्द्र की ओर‘‘ अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी 10-10 मतदान केन्द्र पर जायेंगे और मतदान केन्द्र का निरीक्षण करेंगे। तदुपरांत विषेष ग्राम सभा बुलाई जायेगी जिसमें मतदान के महत्व एवं प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी ताकि वे अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरुक करेंगे। 
स्वीप की तैयारी के संबंध में उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करें। मतदान हेतु नुक्कड़ नाट्क, गीत संगीत इत्यादि पारंपरिक प्रचार माध्यमों का भी प्रयोग किया जाय। उन्होंने कहा कि मतदाता बैण्ड का निर्माण किया जाय जो जगह-जगह पर जाकर उस धुन विषेष के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति उत्साहित करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष, अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार, निदेषक एनईपी विनय कुमार सिंकू, निदेषक डीआरडीए दिलेष्वर महतो समेत जिले के तमाम वरीय अधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment