Saturday, 16 February 2019

दुमका 16 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0173

राजकीय जनजाति हिजला मेला महोत्सव 2019 के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग दुमका में हिजला मेला स्मारिका समिति की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में डाक्टर चतुर्भुज नारायण मिश्र, अधिवक्ता विजय सिंह, डॉक्टर छाया गुहा, शैलेंद्र सिंह, सपन पत्रलेख, अमरेंद्र सुमन, विद्यापति झा एवं अशोक सिंह मौजूद थे। स्मारिका समिति के सदस्यों ने अब तक स्मारिका के लिए प्राप्त हो चुके विभिन्न विषयों के संबंध में आर्टिकल कविताएं और संथाल परगना की वैभव पूर्ण सांस्कृतिक सामाजिक, परंपरागत धरोहरों, भाषा व शिल्प संगीत, नृत्य गीत से जुड़ी सामग्रियों की गुणवत्ता को जांचा परखा तथा अंतिम तैयारी प्रकाशन के पूर्व पर विमर्श किया। अब तक प्राप्त हुई रचनाएं पर्याप्त मात्रा में पहुंच चुकी हैं। हिंदी में 39 रचनाऐं (कविता/आलेख) प्राप्त हुई है, वहीं संथाली में 14 अंग्रेजी में 5 बांग्ला भाषा में 4 लेख तथा 6 कविताएं प्राप्त हुई है।


No comments:

Post a Comment