Thursday 14 February 2019

दुमका 14 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0160

गोपीकांदर प्रखंड के नमोडीह गांव में पेयजल की समस्या पर विगत दिन समाचार पत्रों में आए समाचार पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार ने समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपीकांदर को नमोडीह गांव में पेयजल की समस्या की जानकारी मांगी। 
प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोपीकांदर ने कहा कि दो चापानलों की मरम्मती कर दी गई है। पहाड़िया टोला के लिए चापानल का प्राकलन तैयार कर लिया गया है। शीघ्र ही चापानल लगा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एक जलमीनार का निर्माण भी इस गांव में प्रस्तावित है। शीघ्र ही पानी की समस्या को दूर कर दिया जायेगा। 
उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करना ही जिला प्रषासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुने तथा जल्द से जल्द उसे दूर करने का प्रयास करे। लोगों को विष्वास सरकार तथा जिला प्रषासन के प्रति बना रहे। इस दिषा में कार्य करने की जरुरत है।

No comments:

Post a Comment