दुमका 19 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0187
फुलो झानों मंच में हुआ नुक्कड़ नाटक....
पाॅलीथिन न उपयोग करने का दिया संदेष...
सोषल मीडिया परिचर्चा में नवलेष ने लाया प्रथम स्थान...
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2019 में फुलोझानों कलामंच में ‘‘पाॅलीथिन’’ नहीं विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक संताल परगना महाविद्यालय के बीएड छात्र/छात्राओं संथाल आवासीय विद्यालय मसलिया के छात्रों, कस्तुरबा आवासीय बालिका विद्यालय, जामा के बालिकायें एवं सिदो कान्हु उच्च विद्यालय दुमका के छात्र/छात्राओं ने बहुत ही सुन्दर तरीके से नुक्कड़ नाटक का प्रदर्षन किया। इसी मंच पर नाटक के बाद सोषल मीडिया के गुणदोष पर परिचर्चा में जिले के दर्जनों छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें संताल आवासीय विद्यालय मसलिया के छात्र नवलेष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सिदो कान्हु विद्यालय की छात्रा स्वाति राज ने द्वितीय, एस पी बीएड काॅलेज की छात्रा अंकिता सिंह ने तृतिय, अमित कुमार रूज ने चतुर्थ तथा सिदो कान्हु उच्च विद्यालय की छात्रा ईसा चैरसिया एवं संगीता सोरेन ने पांचवें एवं छठे स्थान पर रहे। नुक्कड़ नाटक का समन्वयन प्रो0 प्रतिभा टुडू एवं डाॅ0 सपन पत्रलेख ने किया। सोषल मीडिया के गुणदोष परिचर्चा के निर्णायक मंडल में प्रो0 प्रतिभा टुडू, सुमिता सिंह, डाॅ0 सपन पत्रलेख, अंकित पाण्डेय, डाॅ0 धुनी सोरेन थे। इस अवसर पर डाॅ0 प्रमोदिनी हांसद, प्रो0 प्रषांत, गौरकान्त झा, खुषी कुमारी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment