Saturday, 16 February 2019

दुमका 16 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0167

पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा सभी जिलों में सुबह सवेरे एवं शनिपरब का आयोजन प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। इंडोर स्टेडियम दुमका में प्रातः 5 बजे सुबह सवेरे कार्यक्रम की शुरूआत की गई। सुश्री मीना मांझी (दीदी) ग्रुप के कलाकार सुश्री मीना मांझी (दीदी) ने शास्त्रीय भजन एवं रघुपति राघव राजा राम आदि भजनो की प्रस्तुति कर सुबह की हवाओं को और भी ताजा कर दिया।
साथ ही वही इंडोर स्टेडियम दुमका में शाम 4ः00 बजे शनिपरब कार्यक्रम की शुरूआत की गई। ब्युटी मनीषा ग्रुप, अर्जुन तुरी जादुई संगीत, सुष्मिता सोरेन संताली नृत्य कलाकारों द्वारा नाट्क, संताली एवं क्लासिकल नृत्य  की प्रस्तुति कर दर्षक को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक के रुप में मेरी सुसान्ना टुडू तथा उद्घोष के रुप में अषोक सिंह तथा बड़ी संख्या में दर्षकगण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment