Thursday, 7 February 2019

दुमका 07 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0121

उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में सभी प्रखंड समन्वयक एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर (पीएमएवाई-जी) के साथ समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में जरमंुडी प्रखंड के कार्य को ससमय पूरा करने का निदेष प्रखंड समन्वयक को दिया गया। जरमुंडी के प्रखंड समन्वयकों को माह फरवरी 2019 तक कार्य के प्रगति में सुधार लाने का निदेष दिया गया, साथ यह भी निदेष दिया गया कि यदि कार्य प्रगति में सुधार नही हुआ तो दोनों समन्वयकों का सेवा समाप्त कर दिया जायेगा। उप विकास आयुक्त ने निदेष दिया कि पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कम्प्यूटर आॅपरेटर (14वीं वित्त), मुखिया, जेई आदि से जेयो टेग कराने साथ ही प्रत्येक सप्ताह में एक बार जेयो टेग अभियान चलाने का निदेष दिया गया। मार्च 2019 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के शतप्रतिषत लक्ष्य प्राप्ति के लिए माह फरवरी 2019 में 5000 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर आवास योजना के तहत बन रहे आवासों को 31 मार्च 2019 तक पूर्ण करना है तथा इस निमित्त लेग आउट कार्यक्रम पूरे जिले में एक साथ चलाया जाना है जिसका निरीक्षण जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा।


No comments:

Post a Comment