Monday, 18 February 2019

दुमका 18 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0177
राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2019 में जिला विधिक सेवा प्राधिकार दुमका के तत्वावधान में आमजनों को सरकारी योजनाओं एवं कानूनी जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के स्टॉल एवं मेला में लोगों से अपील की गई कि वे सरकारी योजनाओं का उचित लाभ लें एवं कानूनी पहलुओं पर जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार से सम्पर्क करें।
अधिवक्ता विद्यापति झा, पारा लीगल भोलेन्टियर अविनाश हेम्ब्रम ने पिपरा ग्राम के प्रेम बेसरा, मरियम बेसरा, सोनू हेम्ब्रम, दिलीप बेसरा, मुड़भंगा के कुसुमलता सोरेन, भवानी सोरेन मधुआडीह के बिनीता मरांडी, लीअस टुडू सहित स्टॉल पर पहुंचे अन्य लोगों को कानूनी एवं सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।

No comments:

Post a Comment