दुमका 16 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0170
वार्षिक इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2019 की सैद्धांतिक परीक्षा दिनांक 20 फरवरी 2019 से 9 मार्च 2019 तक द्वितीय पाली में 2ः00 बजे अपराह्न से 5ः15 बजे अपराह्न तक तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 की सैद्धांतिक परीक्षा दिनांक 20 फरवरी 2019 से 9 मार्च 2019 तक प्रथम पाली में पूर्वाह्न 9ः45 बजे से 1ः00 बजे अपराह्न तक दुमका अनुमंडल स्थित विभिन्न विद्यालयों/महाविद्यालयों में संचालित की जाएगी।
वार्षिक इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2019 का दुमका अनुमंडल में प्लस टू जिला स्कूल दुमका, ए. एन. डिग्री कॉलेज दुमका, ए. एन. इंटर कॉलेज दुमका, एस.पी. महिला कॉलेज दुमका, प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका, एस.पी. कॉलेज दुमका, प्लस टू नेशनल हाई स्कूल दुमका, श्री रामकृष्ण आश्रम हाई स्कूल दुमका, राजकीय उच्च विद्यालय कड़हरबिल दुमका, सरस्वती शिशु मंदिर दुमका एवं संत तेरेसा कन्या उच्च विद्यालय दुधनी दुमका में संचालित की जाएगी।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 का दुमका अनुमंडल के अंतर्गत प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका, प्लस टू जिला स्कूल दुमका, प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय दुमका, राजकीय उच्च विद्यालय कड़हरबिल दुमका, संत तेरेसा कन्या उच्च विद्यालय दुधानी दुमका, श्री रामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय दुमका, मध्य विद्यालय कड़हरबिल दुमका, ए.एन. इंटर कॉलेज दुमका, मध्य विद्यालय बासुकिनाथ जरमुंडी, बालक मध्य विद्यालय जरमुंडी प्रखंड, प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय तालझरी जरमुंडी, प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी, मध्य विद्यालय कुरमाहाट, उच्च विद्यालय हंसडीहा, प्लस टू उच्च विद्यालय सरैयाहाट, सेवा मंडल मध्य विद्यालय हंसडीहा, संत फ्रांसिस मध्य विद्यालय हंसडीहा, रानी सोनावती मध्य विद्यालय हंसडीहा, बालक मध्य विद्यालय रामगढ़, प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़, प्लस टू उच्च विद्यालय नोनीहाट, मध्य विद्यालय नोनीहाट, संताल कन्या उच्च विद्यालय महारो जामा, प्लस टू उच्च विद्यालय जामा, संत जेवियर्स कॉलेज महारो जामा, मध्य विद्यालय जामा, प्लस टू उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा, संतरिता उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा, शिकारीपाड़ा कॉलेज शिकारीपाड़ा, प्लस टू उच्च विद्यालय मसलिया, मॉडल विद्यालय दलाही मसलिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुष्चिरा गोपीकांदर, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय गोपीकान्दर, प्लस टू उच्च विद्यालय काठीकुण्ड, मध्य विद्यालय काठीकुण्ड, मध्य विद्यालय मधुबन, एम. जी. इंटर कॉलेज रानेश्वर, एम.जी. डिग्री कॉलेज रानेश्वर एवं प्लस टू उच्च विद्यालय रघुनाथपुर में अनुमंडल दंडाधिकारी दुमका प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि तक धारा 144 द0प्र0स0 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर दिया गया है तथा उन्होंने निदेश दिया है कि निषेधित क्षेत्र में अनावश्यक भीड़भाड़, अवैध रूप से सभा, गोष्ठी निरूद्देष्य भ्रमण, आपत्तिजनक प्रचार प्रसार तथा 4 से अधिक की संख्या में एकत्रित अथवा चहलकदमी ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार का वस्तु का उपयोग करने आदि को प्रतिबंधित कर दिया गया है। अनुमंडल दण्डाधिकारी ने निदेश दिया है कि निदेष का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Binance puzzle CAPTCHA is the main source that helps in successful running of the exchange and it should always be working as if it is not working, it might not allow you to proceed further and do work on the exchange. If you don’t know how to fix this issue and looking for solutions to handle all troubles, you can always ask for help from the team who is ready to assist you in every possible manner. You can reach the team on Binance phone number and avail quality solutions immediately from the roots.
ReplyDelete