Saturday, 2 February 2019

दुमका 02 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0104

 पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा सभी जिलों में सुबह सवेरे एवं शनिपरब का आयोजन प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। इंडोर स्टेडियम दुमका में प्रातः 5 बजे सुबह सवेरे कार्यक्रम की शुरूआत की गई। सुरीति झा ग्रुप के कलाकार सुरीति झा ने रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन तो तेने कहिये आदि भजनो की प्रस्तुति कर सुबह की हवाओं को और भी ताजा कर दिया। वहीं शनिपरब में मालूती टुडू ग्रुप ने संताली नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भरपूर मनोरंजन किया। 
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा स्थानीय कलाकारों को सुबह सवेरे तथा शनिपरब के माध्यम से अपनी कला को लोगों के बीच प्रस्तुत करने के लिए एक बेहतर प्लेटफाॅर्म दिया जा रहा है। कहीं न कहीं यह प्रयास स्थानीय कलाकारों के मनोबल को ऊँचा कर रहा है साथ ही साथ स्थानीय संस्कृति को भी जीवंत रखने में अपना योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर संयोजक के रूप में गौरकांत झा एवं उद्घोषक के रूप में नवीन चंद्र ठाकुर के साथ-साथ बड़ी संख्या में दर्षकगण उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment