Friday 15 February 2019

दुमका 15 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0162

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 की तैयारी हेतु अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 हेतु चिन्हित सभी परीक्षा केन्द्रों में आधारभूत सुविधायें यथा बेंच-डेस्क, शौचालय, पेयजल, विद्युत (बल्ब) आदि की व्यवस्था कराना सुनिष्चित करे। उन्होंने कहा कि सभी परिक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन सुनिष्चित किया जाय। सभी परीक्षार्थी एडमीट कार्ड के अतिरिक्त पहचान पत्र के रुप में आधार कार्ड/स्कूल एडेन्टी कार्ड भी लाना सुनिष्चित करेंगे। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थी के अतिरिक्त अभिभावक अथवा अन्य किसी व्यक्ति का प्रवेष वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि दो परीक्षार्थियों के बीच इतने स्थान का प्रावधान अवष्य रहे, जिससे परीक्षार्थी एक दूसरे की उत्तर पुस्तिका पढ़ नहीं सकें। उन्होंने जिला षिक्षा पदाधिकारी को निदेष दिया कि संवेदनषील केन्द्रों को चिहिन्त कर विषेष आवष्यक प्रबंध करना सुनिष्चित करेंगे। इस दौरान उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण निदेष भी दिये।

No comments:

Post a Comment