दुमका 12 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0148
उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने हिजला ग्राम पहंुचकर 15 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाले राजकीय हिजला मेला महोत्सव 2019 की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ अनुमंडल पदाधिकारी राकेष कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, अंचल अधिकारी सहित जिला प्रषासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राजकीय हिजला मेला महोत्सव का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जायेगा। मेला परिसर को पूरी भव्यता के साथ रंग-बिरंगे लाईट से सजाया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि मेला में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेषानी न हो, इसका ध्यान रखा जाय। जगह-जगह पर साईनेजेज लगाया जाय ताकि लोगों को जरुरी जानकारियां मिल सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सिद्धो-कान्हू, चांद भरैव एवं फूलो झानो के नाम पर कलामंच बनाया जायेगा। संथाल परगना की संस्कृति से जूड़ी सारी चीजे मेला में दिखाई देंगी। मेला परिसर के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्षनी भी लगाया जायेगा। जहां सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से जूड़ी जानकारी लोगों को दी जायेगी। मेला अवधि में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जायेगा। एलईडी वैन के माध्यम से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मेला परिसर में किया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेष दिया कि जल्द से जल्द सारी तैयारियों को पूरा कर लिया जाय।
No comments:
Post a Comment