Saturday 2 February 2019

दुमका 02 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0103

 उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त मुकेष कुमार की अध्यक्षता में कृषि विभाग की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि मसानजोर को एक बेहतर टुरिस्ट स्पोर्ट बनाने के लिए कई कार्य किये जा रहे है। बड़ी संख्या में पर्यटक पूरे वर्ष यहाँ पहँुचते है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को निदेष दिया कि मसानजोर में फूलो की घाटी लगाई जाय ताकि मसानजोर में पर्यटकों को ओर भी बेहतर महौल मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला में स्टोबेरी खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्य किये जाय साथ ही केला एवं अन्य फलो की खेती लोग करे इस दिषा में लोगों को प्रषिक्षण दिया जाय। उन्होंने कृषि विभाग अधिकारी को निदेष दिया कि ड्रीप एरीग्रेसन के तहत खेती करने के लिए किसान को जागरुक करे ताकि किसान कम समय में अधिक से अधिक खेती कर अपने आय को बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित करे। मसरुम की खेती हेतु महिला समुह के बीच विषेष चर्चा एवं महिलाओं को जागरुक करने का निदेष कृषि विभाग के अधिकारी को दिया।
बैठक में प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष, निदेषक एनएपी विनय कुमार सिंकू, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक डाॅ0 सीमा आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment