दुमका 06 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0114
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0114
जिला प्रशासन, दुमका परिवहन विभाग के तत्वावधान में 4 फरवरी से 10 फरवरी तक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सूत्र वाक्य के साथ चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम में अंबेडकर चैक,नेशनल उच्च विद्यालय तथा पुसारो के पास राष्ट्रीय उच्च पथ पर गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इसके अन्तर्गत बिना हेलमेट, लाइसेंस , इंश्योरेंस, ट्रिपल लोडिंग, सीट बेल्ट की आदि की जांच की गई। लोगों को यातायात नियमों,जैसे इंडिकेटर का प्रयोग, मुड़ने के समय हॉर्न देना, रात्रि में डीम लाइट का प्रयोग, साइड मिरर का प्रयोग आदि आदि जानकारी दी गई।बस और ट्रक के ड्राइवरों को शराब पीने और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने से होने वाले नुक्सान के बारे में बताया गया। अवसर पर कई वाहन चालकों का अल्कोहल मापक यंत्र से जाँच भी की गई।यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए शपथ पत्र भरवाकर उन्हें यातायात नियमों से सम्बंधित पम्पलेट दिया गया।
अंकल प्लीज हेलमेट लगाकर वाहन चलाइए। सड़क पर चारपहिया चलाते समय कृपया सीट बेल्ट लगाइए।क्या आपको अपने बच्चों से प्यार नहीं है ?क्या आपके बाल आपके सर से ज्यादा महत्वपूर्ण है ?कुछ इसी प्रकार के प्रश्नों के साथ दुमका नेशनल स्कूल,एस.पी.कालेज तथा सेक्रेट्र हर्ट स्कूल के बच्चे अंबेडकर चैक दुमका तथा नेशनल स्कूल के सामने आने जाने वाले वाहन चालकों के सम्मुख रखकर उनसे यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की गुहार लगा रहे थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इस दौरान नेशनल स्कूल के प्रधान सुभाषचंद्र सिंह ,मुश्ताक अली, मनोज कुमार घोष, रमन कुमार वर्मा, मदन कुमार, अमरेंद्र सुमन, नीलकंठ झा, एहतेशाम उल हक,सड़क सुरक्षा कोषांग के किशोर क्रांति सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं आदि उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment