Sunday 3 February 2019

दुमका 03 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0106
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका पूनम कुमारी की अध्यक्षता में +2 जिला स्कूल दुमका में नवनियुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ0 लुइस मराण्डी (महिला, बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री) के करकमलों द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। समारोह के पूर्व माननीय मंत्री एवं सभी अतिथियों को +2 जिला स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा परंपरागत रूप से स्वागत किया गया। उपस्थित सभी नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि आज दुमका के लिए खुशी का दिन है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा कर के दिखाया। उन्होंने कहा कि हमलोगों के सम्मलित प्रयासों से सुखद परिणाम सामने आ रहा है। आज हम विकास के नए नए आयाम गढ़ रहे है। जिला स्कूल का छात्र माध्यमिक परीक्षा में स्टेट टॉपर बनकर दुमका का नाम रौशन किया। शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को उत्तम शिक्षण कार्य के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आप आज से सरकारी नौकरी पाने के साथ ही समाज के पथ प्रदर्शक भी बनने जा रहे है। आज से राज्य के छात्रों की उज्जवल भविष्य बनाने की जिम्मेवारी आपको सौपी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज दुमका में नए-नए शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं, जो हम सबके लिए गौरव की बात है। इस समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में मैजूद प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश ने कहा कि शिक्षक को उत्तम शिक्षण ज्ञान के साथ बच्चों के प्रति सहानुभूति भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे भी शिक्षण कार्यो में गहरी रुचि है। अगर सच्ची निष्ठा हो तो कोई भी किसी पद पर रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मैजूद क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक राजकुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार के सार्थक प्रयास से आज गुरुओं की एक बड़ी फौज दुमका को मिल रही है, जो दुमका में शिक्षा के क्षेत्र उत्तरोत्तर विकास करने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षक का आचरण समाज के लिए अनुकरणीय होता है। अतः शिक्षक का आचरण सौम्य, व्यवहार कुशल, मृदु भाषी होनी चाहिए, ताकि देश का भविष्य उनके पथ प्रदर्शन से हमेशा आगे बढ़े एवं सुरक्षित रहे। मंत्री महोदया के साथ सभी को धन्यवाद अर्पित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि सरकार के प्रयासों से आज दुमका के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षकों की कमी को दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  जिला प्रशासन के सार्थक सहयोग से आज नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पदस्थापन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज से आप का कर्तव्य छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए जुड़ गया है। अतः आप एक सफल शिक्षक बनिए। आप अपना सारा ध्यान शिक्षण एवं स्वध्याय में एकाग्रचित कीजिए। आए हुए सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए +2 जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि झारखंड बनने के बाद पहली बार इतने शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है। इसके के लिए सरकार के साथ साथ स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को हम झारखण्ड वासी धन्यवाद अर्पित करते है। उन्होंने कहा कि मंत्री महोदया के सार्थक पहल से जिला स्कूल में लड़कियों का भी नामांकन हो रहा है। उपयुक्त महोदय, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ साथ जिला प्रशाशन के सभी वरीय पदाधिकारी दुमका में उत्तम शैक्षणिक माहौल के लिए दिन रात लगे हुए है। मंच संचालन कुमार रणधीर ने किया।
 नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में दुमका प्रखंड के  शिक्षा पदाधिकारी श्री राजकुमार ठाकुर के साथ साथ सभी 10 प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला स्कूल के संजय कुमार सिन्हा, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के निवास रजक एवं उनके सभी सहयोगी, झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के काशीनाथ महतो एवं सभी सहयोगी, +2 शिक्षक संघ के वीरेन्द्र यादव एवं सभी सहयोगी, नेशनल स्कूल के प्राचार्य सुभाष सिंह,जिला शिक्षा पदाधिकारी दुमका, कार्यालय के रवीश श्रीवास्तव, बाल्मिकी सिंह, मो0 इफ्तिखार, शिक्षक जयप्रकाश झा जयंत, दिलीप कुमार झा, एलियन हांसदा, रघुनन्दन मंडल, विजय कुमार दूबे, स्नेहलता मराण्डी, प्रदीप कुमार, नीलाम्बर कुमार साहा,  मो0 मुद्दसर सुल्तान, संगीत कुमार ठाकुर, पूनम मुर्मू, कृष्णा कुमारी। बबिता मुर्मू, विजय कुमार साह, गोपेश शर्मा, उपस्थित थे ।






No comments:

Post a Comment