Monday, 4 February 2019

दुमका 04 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0107

30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश एवं सहायक निदेषक रेषम सुधीर सिंह ने समाहरणालय दुमका से जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर विदा किया।
 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेष ने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने के कारण प्रतिवर्ष लाखों लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है। सड़क दुर्घटना के कारण होने वाली एक भी जान की क्षति न सिर्फ उस व्यक्ति के लिए अपने प्राण की निजी क्षति होती है बल्कि पूरे परिवार,समाज और राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति होती है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग कर तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग करने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का समुचित ढंग से पालन करने से कई दुर्घटनाओं को टालकर निर्दोष जानों को बचाया जा सकता है। 
  इस अवसर पर सिदो कान्हु उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
  04-10 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिला सड़क सुरक्षा कोषांग दुमका द्वारा विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अंबेडकर चैक के पास दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को चलाने वाले ड्राइवरों को हेलमेट पहनकर तथा चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांध कर वाहन चलाने की नसीहत दी गई ।ऐसे लापरवाह वाहन चालकों को यातायात से संबंधित अन्य सुरक्षा मानकों का भी कड़ाई से पालन करने की बात कही गई ।यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से भविष्य में वाहन सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करने से संबंधित शपथ पत्र पर हस्ताक्षर भी लिए गए
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दुमका वाई.एस.रमेश, डी एस.पी.पूज्य प्रकाश, सहायक उद्योग निदेशक(रेशम) सुधीर कुमार, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य क्रमशः प्रदीप्तो मुखर्जी ,खोखन दा, मदन कुमार, मनोज कुमार घोष,रमण कुमार वर्मा, जीवानंद यादव,ऐहतेशामुल हक,अमरेन्द्र सुमन,किशोर क्रांति, जिला लायंस और लियो क्लब के सदस्यं के साथ साथ गर्ल्स स्कूल में बी.एड.का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नमिता मरांडी, वनलता मरांडी, प्रेमलता मरांडी, क्रिस्टीना हेंब्रम,  स्मिता कुमारी, दीपा केसरी, रूपम कुमारी,अंकिता सिंह,खुशबू कुमारी, श्वेता कुमारी राय, पूजा मंडल, सोनी सोरेन, देवयानी सिंह, अनेत वालेन टूडू,सुरजमुखी कुमारी ,रहमतुल्लाह आदि मौजूद थे।








No comments:

Post a Comment