दुमका 06 फरवरी 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 0116
बच्चों को कृमि संक्रमण के खतरों से निपटने के लिए दवा खिलाने का लक्ष्य है।
देश में 1-14 वर्ष के लगभग 68 प्रतिशत (22 करोड़) बच्चों को आंत में कृमि का खतरा होने का अनुमान्य है। 08 फरवरी 2019 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तथा 14 फरवरी 2019 को माॅप अप दिवस पूरे राज्य के स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर मनाया जायेगा। इसके साथ-साथ एल्बेण्डाजोल गोली को लेने के फायदे और स्वच्छता संबंधित व्यवहार को आपने के फायदों के बारे में जागरूकता गतिविधि भी आयोजित की जायेगी।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 2019 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय संबधित विभागों में समन्वय स्थापित करने हेतु सिविल सर्जन दुमका ने सभी सहयोगी विभाग, स्कूल और आंगनबाड़ी आधारित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन हेतु निर्धारित 08 फरवरी 2019 और माॅप अप दिवस हेतु निर्धारित 14 फरवरी 2019 को इस कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया।
8 फरवरी को शुक्रवार होने तथा मदरसा बंद रहने के कारण राज्य स्थित सभी मदरसों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 14 फरवरी तथा माॅप अप दिवस 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment