Tuesday, 28 January 2020

दिनांक-28 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-091

जिला समाज कल्याण कार्यालय में राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत जिला संसाधन समूह का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया । जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत मॉड्यूल 14,15 एवं 16 पर जिला संसाधन समूह के सदस्यों का प्रशिक्षण किया गया। जिसमे मुख्य रूप से बीमारी के दौरान शिशु का आहार, स्तनपान संबंधित समस्याओं में माता का सहयोग एवं कंगारू मदर केअर इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने बताया कि जन्म से 6 माह तक केवल शिशु को स्तनपान कराना चाहिए इसके अलावा शिशु को कुछ नही देनी चाहिए ताकि शिशु का सम्पूर्ण मानसिक एवं शारारिक विकास हो सके। इसके अलावा इस प्रशिक्षण में वैसे शिशु जिसका जन्म के समय वज़न कम या कमजोर होते है, उनको कंगारू मदर केअर के बारे में जानकारी दी गई। जिससे शिशु को गर्माहट मिलती है एवं सक्रमण से भी बचाव होता है । इस प्रशिक्षण में मुख्य मास्टर ट्रेनर के रूप से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मसलिया विमला देवी ने प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पोषण अभियान के सुधाकर केशरी, महिला सुपरवाइजर एवं स्वास्थ्य विभाग के डी पी एम इत्यादि मौजूद थे।


दिनांक-28 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-090

कुल 53 आवेदन प्राप्त हुए

उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने विभिन्न प्रखंडों से आएं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं समस्या समाधान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। जनता दरबार में उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी मामले जनता दरबार में आएं उसे प्राथमिकता के साथ निष्पादित करें ताकि ग्रामीणों को परेशानी नहीं हो। उपायुक्त ने पंचायत स्तर पर ही ग्रामीणों के छोटी-छोटी समस्या का निदान करने की बात कही। जनता दरबार में राशन कार्ड बनाने, पेंशन दिलाने,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन करवाने समेत दर्जनों मामले आए जिस पर उपायुक्त द्वारा सबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जनता दरबार का आयोजन समय समय पर किया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को जानकर उसका समाधान किया जा सके। उन्होंने प्रखंड स्तर के अधिकारियों को निदेश दिया है कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को विधिसम्मत प्रखंड स्तर पर दूर किया जाय ताकि उन्हें मुख्यालय तक नहीं पहुँचना पड़े। प्रखंड में शिकायत लेकर आने वाले लोगों से मिलें उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करें ताकि लोगों में सरकार और जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे।


Monday, 27 January 2020

दिनांक-27 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-89

झांकी, परेड, एवं स्वतंत्रता सेनानी की सूची

दुमका पुलिस लाईन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 2020 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण परेड, भारतीयम एवं विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियाँ रहीं। परेड में कुल 17 टुकड़ियों ने भाग लिया 
एसएसबी बटालियन
आईआरबी 1 जामताड़ा
झा.स.पु.व. साहिबगंज
दुमका जिला बल
जामताड़ा जिला बल
गोंडा जिला बल
एसआईआरबी सहायक पुलिस दुमका
+2 जिला स्कूल एनसीसी
+2 नेशनल स्कूल एनसीसी
+2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय एनसीसी
गृह रक्षा वाहिनी दुमका
सिदो कान्हू हाई स्कूल एनसीसी
मुख्यालय स्कोट एनसीसी
अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय 
+2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय
संत टेरेसा बालिका
जिसमें प्रथम स्थान पर एसएसबी बटालियन दुमका, द्वितीय स्थान पर सहायक पुलिस दुमका, एवं तृतीय स्थान पर +2 जिला स्कूल एनसीसी रही। 

7 स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों परवतिया देवी, मुंगलीटुडू, रखाला चंद्र दत्ता, सरोतिया देवी, सादनी टुडू मो0 फहीम अहमद, सुनीता देवी, को सम्मानित किया गया। 

कुल 15 विभागों द्वारा निकाली गई झांकियां
समाज कल्याण
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
गव्य विकास
नगर परिषद
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण
कल्याण विभाग
झारखंड शिक्षा परियोजना
ज्रेडा
वन विभाग
खादी ग्रामोद्योग
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विभाग
जेएसएलपीएस
कला संस्कृति
स्वास्थ्य विभाग
जिसमे सर्वोत्कृष्ट एवं प्रथम स्थान पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, द्वितीय स्थान पर वन विभाग, तृतीय स्थान पर कला संस्कृति की झांकी रहीं। परेड एवं झांकियों के प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्लाटूनों एवं विभागों को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। 
दिनांक-27 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-88

स्मारिका समिति की बैठक...

उप निदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा की अध्यक्षता में बैठक की गई । इस बैठक में 7 फरवरी 2020 से आयोजित होने वाली राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रकाशित होने वाले स्मारिका पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान शालिनी वर्मा ने समिति के सदस्यों को हिजला मेला को राज्य के अलावा देश में भी एक अलग पहचान दिलाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होंने सदस्यों से अनुरोध किया कि स्वयं ही किसी लेखक से स्मारिका के लिए आलेख तैयार करवाएं।
बैठक में अनुप बाजपाई, परमेश्वर झा, अमरेंद्र सुमन, अशोक सिंह उपस्थित थे। 
दिनांक- 26 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-087

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने गणतंत्र दिवस पर आम जनता से झारखंड के प्रतीक चिन्ह (LOGO) लोगो के लिए मांगे-- सुझाव 11 फरवरी पर दे सकते हैं अपने सुझाव

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए आज अहले सुबह झारखंड की जनता से यह अपील किया कि वे झारखंड के प्रतीक चिन्ह (LOGO) लोगो के लिए अपने सुझाव दें। आम जनता अपने सुझाव 11 फरवरी तक ईमेल
jharkhandstatelogo@gmail.com के माध्यम से दे सकते हैं। 

मंत्रिपरिषद ने पहली बैठक में राज्य के नए लोगो (Logo) के निर्माण का निर्णय लिया था

मुख्यमंत्री ने यह कहा कि हमारा झारखण्ड एक नये राह की ओर है। सबकी आकांक्षाओं के अनुरूप हमारी मंत्रिपरिषद ने पहली बैठक में राज्य के नए लोगो (Logo) के निर्माण का निर्णय लिया था जो हमारी समृद्ध संस्कृति और विरासत का प्रतिबिंब हो। यह लोगो (Logo) हम झारखण्डवासियों का पहचान होगा। इसलिए इसके निर्माण में आपकी भागीदारी सबसे अहम् है।

आईये नये झारखण्ड के निर्माण में सहयोग दे

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज गणतंत्र दिवस के दिन हम आपसे आह्वाहन करते हैं आईये नये झारखण्ड के निर्माण में सहयोग दें।

सुझाव निम्नरूप में भेजे----
उद्देश्य---
सुझाव---
डिजायन--

नाम --
पता --
फ़ोन --
ईमेल--

सुझाव भेजने की अंतिम तारीख- 11 फरवरी 2020

अपने सुझाव निम्न पर ईमेल करें--
jharkhandstatelogo@gmail.com
दिनांक- 26 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-086

71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, श्री हेमन्त सोरेन का अभिभाषण

स्थानः पुलिस लाईन मैदान, दुमका
संताल परगना की ऐतिहासिक भूमि दुमका से समस्त राज्यवासियों और देशवासियों को 71वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ। गणतंत्र भारत की आजादी को सम्प्रभुता का रूप प्रदान करता है। संविधान को सर्वोपरि मानना और उसके प्रति निष्ठावान होना हमारी देशभक्ति ही है। इस पावन दिवस पर सबों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।
26 जनवरी सन् 1950 को हमने भारत को एक गणतंत्र का स्वरूप दिया। इसी दिन से भारत में रहने वाले सभी पंथो, समुदायों और मतों को मानने वाले लोग अपनी विविधताओं के साथ एक भारत और अखण्ड भारत की पहचान बने। भारत के समस्त नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, समानता और विकास के लिए एक समान अवसर उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता कायम हुई।
संविधान सबसे उपर है। इसका अर्थ है कि हम सब भारतवासी विधि की सर्वोच्चता को स्वीकार करते हैं। हम किसी भी राज्य के हो- हमारा कोई भी धर्म हो-हमारी कोई भी भाषा हो, हम सबसे पहले भारतीय हैं- भारत के नागरिक हैं, यही हमारी पहचान है और हमें इस पर गर्व है।
भाईयों और बहनों! आज का दिन भारत को स्वतंत्र भारत की पहचान देने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले महान सपूतों को भी याद करने का दिन है।
इस अवसर पर मैं, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, 
डा॰ राजेन्द्र प्रसाद, बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर, मौलाना अबुल कलाम आजाद, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महान विभूतियों के प्रति समस्त राज्यवासियों की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ।
साथ ही, आजादी के लम्बे संघर्ष में झारखण्ड ने भी अह्म भूमिका निभायी है। धरती आबा बिरसा मुण्डा, बाबा तिलका मांझी, वीर सिदो-कान्हू, चाँद,-भैरव, बहन फूलो-झानो, वीर बुधु भगत, जतरा टाना भगत, नीलाम्बर, पीताम्बर, शेख भिखारी, पाण्डेय गणपत राय, टिकैत उमराव, शहीद विश्वनाथ शाहदेव जैसी अनेक महान विभूतियों ने स्वतंत्रता संघर्ष में अपनी आहुति दी थी। इन सभी शहीदों और वीर सपूतों को हम नमन करते हैं, अपनी श्रद्धा अर्पित करते हैं।
आज हमें उन तमाम अनाम वीरों की शहादत को भी नहीं भूलना चाहिए जिनका नाम भले ही इतिहास में न अंकित हो, पर उनके त्याग और बलिदान ने भारत के निर्माण में अपना योगदान दिया है। आज इस युवा झारखण्ड की ओर से मैं, उन समस्त अनाम वीरों को भी नमन करता हूँ।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमारी युवा पीढ़ी को यह भी जानना चाहिए कि 26 जनवरी की ऐतिहासिकता क्या है? 31 दिसम्बर 1929 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में ”पूर्ण स्वराज्य“ का प्रस्ताव पारित किया गया और यह भी निश्चय किया गया कि 26 जनवरी 1930 को पूरे राष्ट्र में प्रथम स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाय। 26 नवम्बर 1949 को जब हमारी संविधान सभा ने नए संविधान को अंगीकृत किया तब हमारे संविधान निर्माताओं ने 26 जनवरी के ऐतिहासिक महत्व को बनाये रखने के लिए यह निश्चय किया कि दो माह बाद 
26 जनवरी, 1950 के दिन हमारा संविधान पूरे राष्ट्र में लागू होगा। इस तरह हमने 26 जनवरी के उस ऐतिहासिक तिथि को गणतंत्र दिवस का स्वरूप दे कर संविधान एवं स्वतंत्रता संघर्ष के आदर्शों को हृदय में संजोय रखने का संकल्प लिया और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ आगे बढ़े।    

स्वतंत्र और सम्प्रभु राष्ट्र की सुरक्षा के लिए समर्पित देश के वीर सैनिकों, सुरक्षा बलों और पुलिस के वीर जवानों को मैं, गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूँ। सीमा की रक्षा हो या देश की आंतरिक अस्थिरता - हमारे सैन्य, सुरक्षा और पुलिस बल ने समर्पण और सर्वोच्च शहादत का अनुकरणीय आदर्श सामने रखा है।
हाल में हुए विधान सभा चुनाव ने झारखण्ड की एक नयी राह का आगाज किया है। हमारा यह दायित्व है कि सब मिलकर एक झारखण्ड को देश का सबसे सम्पन्न, समरस और खुशहाल राज्य बनाएँ। एक ऐसा राज्य जिसमें आदिवासियों दलितों, गरीबों, वंचितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का सम्पूर्ण विकास हो। उनके अधिकार और संवैधानिक सुरक्षा कवचों की रक्षा हमारा दायित्व है। इस राज्य के विकास की अपार संभावनाएं हैं तो वहीं जन आकांक्षाएं भी प्रबल है। जन आकांक्षाओं पर आधारित विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
भाईयों और बहनो!
संरचना निर्माण आधारित विकास से केवल ढांचा तैयार होता है पर व्यक्ति निर्माण के आधार पर हर चेहरे पर खुशहाली की चमक आती है। हमारी सरकार की व्यक्ति निर्माण आधारित विकास की अवधारणा लोगों के दिलों तक पहुँचेगी और महसूस भी होगा। मेरा प्रयास होगा कि हर झारखण्डवासी के चेहरे पर खुशहाली की मुस्कान ला सकूं।
भाईयों और बहनों! 
मैं बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर के उन शब्दों को याद करता हूँ, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि यह जीवन का माध्यम है।’’ इस बात को समझना भी होगा और अपने हृदय में उतारना भी होगा। एक ऐसा कानून का राज्य जो अमीरी-गरीबी, धर्म, समुदाय, विचार के आधार पर किसी से भेदभाव नहीं करते हुए पूरे राज्य के लिए संवेदनशीलता से काम करेगी। साथ ही, राज्य की शांति बिगाड़ने वाले तत्वों से सख्ती से निपटेगी।
भाईयों और बहनों!
शिक्षा से ही सम्पूर्ण विकास के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है! गुणवत्ता ही शिक्षा की धुरी होगी।
सरकारी विद्यालयों को कम्प्यूटर शिक्षा सहित आधुनिक शिक्षा व्यवस्था से जोड़ कर निजी ओर अँगे्रजी माध्यम विद्यालयों से बेहतर बनाने का प्रयास होगा! उच्च शिक्षा में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को अच्छे कोचिंग की सुविधा भी दिये जाने की पहल होगी। क्षेत्रीय भाषाओं के संरक्षण और उसके प्रसार पर जोर दिया जाएगा! विश्व की वर्तमान चुनौतियों, जलवायु परिर्वतन आदि के साथ सामयिक यातायात प्रबन्धन जैसे विषयों पर विद्यालय स्तर से शिक्षा दी जाएगी।
भाइयों ओर बहनों! 
युवाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती है रोजगार! सरकार में पंचायत से लेकर प्रखण्ड, जिला और राज्य स्तर पर जो रिक्तियाँ हैं उसे सबसे पहले भरे जाने का कार्य सरकार करेगी! साथ ही बड़े पैमाने पर युवाओं को हुनरमन्द बनाकर उन्हें स्वरोजगार और अन्य रोजगार से जोड़ना भी हमारा लक्ष्य होगा।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम किया जाना है! सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रहे स्वास्थ्य केन्द्र पर सबसे पहले कार्य किया जाएगा। दवा और डाक्टर वहाँ उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा। जिला के सदर अस्पतालों को इतना सुदृढ़ और सुविधाओं से युक्त किया जाएगा कि गम्भीर बीमारियों में भी मरिजों को जिला से बाहर रेफर किये जाने की जरूरत न पडे़। 
राज्य के विकास के केन्द्र में झारखण्ड की मूल चेतना के साथ समावेशी विकास की अवधारणा ही रहेगी। इसी सोच के तहत जल जंगल और जमीन की चेतना के साथ किसानों और खेतिहर मजदूरों के साथ सरकार पूर्ण दृढ़ता से खड़ी रहेगी! धान और गेहँू जैसे मुख्य फसल के साथ सब्जियों के लिए भी न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा। प्रखण्ड स्तर पर फसलों की सुरक्षा कोल्ड हाउस में की जाएगी। लैम्पस और पैक्स को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाते हुए कृषि संयत्रों की सुविधा किसानों को दी जाएगी। गैर कृषि के समय में खेतिहर मजदूर को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मानव दिवसों की संख्या बढ़ायी जाएगी।
भाइयों और बहनों 
ट्राइबल सब प्लान आदिवासी आबादी की जरूरतों और उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप रहेगा। आदिवासियों, दलितों, गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की खुशहाली को ध्यान में रखते हुए विकास के कार्यक्रम चलाए जाएंगे, जंगलों में रहने वाले आदिवासियों और मूलवासियों को संपूर्ण अधिकार दिया जाएगा। वनों के उत्पादों को कैसे बढ़ाया जाए और इनके लिए बाजार कैसे उपलब्ध हो इसको ध्यान में रखकर कार्य किए जायेंगे! गाँव के स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर नदी-नालों का जल प्रबन्धन कर खेतों की सिंचाई की जाएगी।
बड़े बांधों के संरचना निर्माण और विस्थापन के औचित्य को देखते हुए पूर्व के निर्णयों की भी उपयोगिता, लाभ और प्रभाव के आधार पर समीक्षा की जाएगी।

भाइयों और बहनों
झारखण्ड के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान और इसके स्थल महत्व से जुड़े संस्थानों को प्राथमिकता के साथ बढ़ावा दिया जाएगा। पर्यटन स्थलों के नैसिर्गिक रूप से कोई छेड़ छाड़ न करते हुए उसके स्वरूप का विकास किया जाएगा ताकि वे आम पर्यटकों के लिए सस्ती और सुलभ हो सके। पर्यटक स्थलों के विकास से जहाँ एक ओर स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सकेगा वहीं दूसरी ओर उन क्षेत्रों का आर्थिक विकास भी हो सकेगा! इको-टूरिज्म को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा।
इसी क्रम में सरकार शहीदों के गांवो का भी पर्यटक स्थल के रूप में विकास करेगी। संथालपरगना के साहेबगंज जिले के भोगनाडीह ओर खूँटी जिला के उलीहातु से इसकी शुरूआत होगी।
भाइयों और बहनों
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कहना चाहता हूँ कि रोजगार परक उद्योगों को बढ़ावा देना हमारी सरकार की प्राथमिकता होगी। लघु-कुटीर उद्योगों के उत्पादों के लिए बाजार आधारित व्यवस्था विकसित की जाएगी! छोटे उद्योगों के लाइसेंस और अनापŸिा प्रमाणपत्र की बाध्यताएँ दूर की जायेंगी।
भाइयों और बहनों
हम सबकी सुनेंगे और सबको साथ लेकर चलेंगे। अपने अनुभवी, योग्य और संवेदनशील सहयोगियों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन तथा युवाओं की उर्जा और उत्साह को साथ लेकर विकास की ऐसी लकीर खीचेंगे जो गरीबों, वंचितों, आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों के तकदीर की नई इबारत लिखेगी।
भाइयों और बहनों
हमने सरकार के सभी अधिकारियों और कर्मियों को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि वे खुले मन से भयमुक्त और बिना दबाव के राज्य की जनता के हित में कार्य करें। वे किसी राजनीतिक दल विशेष के प्रति प्रतिबद्धता न दर्शाएँ! वे जनता के प्रति जिम्मेवार हों, जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाए, नियम और कानून के दायरे में काम करें। दफ्तर और कार्य में समय की पाबन्दी रखें तथा वंचितों और गरीबों के प्रति संवेदनशील बने।
भाइयों ओर बहनों
मैं एक बार फिर यह दोहराना चाहता हूँ कि हम सŸाा-बोध के उन्माद से दूर जिम्मेदारी-बोध से शालीनता और विनम्रता के साथ एक नए झारखण्ड समावेशी झारखण्ड के निर्माण के लिए दृढ़तापूर्वक कार्य करेंगे और सबको उनका हक मिले यह सुनिश्चित करेंगे।
जय हिन्द!! जय झारखण्ड!!
दिनांक- 26 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-085
दिनांक- 26 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-084

★सैकड़ो लोगों की भीड़ अभी भी राज भवन में--मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मिलने,अपनी बात कहने, साथ सेल्फी लेने और एक झलक पाने के लिए सभी बेचैन

सैकड़ो लोगों की भीड़ अभी भी राज भवन, दुमका में है। अपने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मिलने, उनसे अपनी बात कहने, उनके साथ सेल्फी लेने और उनकी एक झलक पाने के लिए सभी बेचैन दिख रहे हैं।

★मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सबों में ही मैं व्यक्त हूँ, इनमें ही मेरी पहचान है।


मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही श्री हेमंत सोरेन लोगों से ना सिर्फ लगातार मिल रहे हैं बल्कि उनकी समस्याओं और शिकायतों को पूरी गंभीरता के साथ सुनते आ रहे हैं I आज दुमका राजभवन में भी सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बताईI मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए नियमानुकूल सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे I

★ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं और अन्य कर्मियों ने मुलाकात की

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिकाओं और अन्य कर्मियों में मुलाकात कर सम्मानजनक वेतन देने और अंशकालिक शिक्षकों को स्थायी करने की मांग रखी I मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है और जल्दी उचित कदम उठाए जाएंगे।

★ जे टेट पास अभ्यर्थी एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी बात कही

मुख्यमंत्री से टेट पास अभ्यर्थी एसोसिएशन के सदस्यों में भी मुलाकात की I उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि 2016 में उत्तीर्ण होने के बाद भी उनकी नियुक्ति नहीं हो सकी है I मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार जल्द इस दिशा में कार्रवाई करेगी I

★ रोजगार सेवक संघ ने भी मुलाकात की

मुख्यमंत्री से रोजगार सेवक संघ ने भी मुलाकात की I उन्होंने मानदेय को बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री से की I मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में सरकार नीतिगत निर्णय लेगी I

★ नियम के अनुकूल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

मुख्यमंत्री से अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर भी कई लोगों ने मुलाकात की I इनमें से ज्यादातर लोगों में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और जमीन से जुड़े विवादों को रखा I मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी समस्याओं को नियम के अनुकूल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी I

★ सेल्फी लेने का भी क्रेज देखने को मिला

अपनी फरियाद लेकर आए लोगों में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के साथ सेल्फी लेने का भी क्रेज देखने को मिला I मुख्यमंत्री ने भी लोगों की इच्छाओं का सम्मान करते हुए उनके साथ तस्वीर खिंचवाई I
दिनांक- 25 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-083

दुमका में नव निर्मित स्वीमिंगपूल का मुख्यमंत्री ने उदघाटन किया गया

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने सरकारी बस स्टैंड, दुमका में नवनिर्मित स्विमिंग पुल का उद्घाटन किया। उन्होंने नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर स्विमिंग पुल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्विमिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीमिंगपूल के रख-रखाव एवं खिलाड़ियों के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
उन्होंने कहा कि अब यहां के खिलाड़ियों को तैराकी में ट्रेनिंग के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। तैराकी में भी दुमका जिला के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन दे पाएंगे।उन्होंने कहा कि दुमका संथाल परगना हमारा कर्म भूमि है और इस क्षेत्र का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य की क्षेत्र में पहल करते हुए सरकार विकास का काम करेगी। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को स्विमिंग पूल मिला है यह एक पहला कदम है इसके साथ साथ बहुत सारी कड़ी जुड़ती जाएगी।आने वाले दिनों में विकास के कई कार्य किये जाएंगे।सरकार की अनुमति के बिना शहरी क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन का काम वर्जित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि हमलोग शहर को कंक्रीट के जंगल में बदलते जा रहे हैं, आने वाले समय शहर के लिए बहुत अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े महानगरों की हालत बहुत खराब हो चुकी है जिसके वजह से वहां लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को भी सरकार का सहयोग करने की जरूरत है। शहर को भी हरा भरा साफ एवं स्वच्छ रखने की जरूरत है। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह गली,मोहल्ले तक इस मुहिम को चलाएगी। सरकार से जुड़ी पहल को सफल बनाने के लिए लोगों को सरकार का साथ देना आवश्यक है अन्यथा यह व्यर्थ हो जाएगा। शहर के अंदर साफ सफाई बनाए रखना नगर निगम के कर्मचारियों की जिम्मेवारी नहीं है बल्कि शहरी क्षेत्र के हर एक एक नागरिक की है। इससे निश्चित रूप से हमारे आस पास का वातावरण स्वछ होगा। 


गणतंत्र दिवस को एक संकल्प के रूप में लें, झारखण्ड को समृद्ध राज्य हम मिलकर बनाएंगे

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने झारखण्ड के लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिवस को एक संकल्प के रूप में लें। ताकि आपके सहयोग से हम मिली चुनौतियों को एक अवसर के रूप में स्वीकार कर झारखंड को एक बेहतर और विकसित राज्य बना सकें।

दिनांक- 25 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-082

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तुत होने वाली झांकियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग द्वारा विकास पर आधारित आकर्षक झांकी निकाली जा रही है। झांकियां आकर्षक एवं विकासात्मक संदेश देने वाली है। उन्होंने सभी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि झांकी की थीम के साथ कांसेप्ट भी तैयार कर ले। इसी क्रम में उपायुक्त राजेशवरी बी ने पुलिस लाइन मैदान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन सुबह 9:00 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने निदेश दिया कि जल्द से जल्द पूरी तैयारी सम्पूर्ण कर ले। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, व अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
दिनांक- 25 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-081

जिला प्रशासन दुमका (निर्वाचन शाखा )के सौजन्य से जिला खेलकूद संघ दुमका के सहयोग से 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अंबेडकर चौक से पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग अलग क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। पुरुष वर्ग में तोनाय मुर्मू तथा महिला वर्ग में सोहागनी हांसदा ने पहला स्थान प्राप्त किया।उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का प्रारंभ कराया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई।
पुरुषों के लिए यह दौड़ अंबेडकर चौक से आरंभ होकर बंदर जोड़ी के मार्ग से सृष्टि पहाड़ कुरुवा तक पुनः उसी मार्ग से वापस अंबेडकर चैक तक आयोजित थी जबकि महिलाओं के लिए यह दौड़ अंबेडकर चैक से आरंभ होकर खिजुरिया (गुरुजी आवास) पुनः उसी मार्ग से अंबेडकर चैक के पास आकर समाप्त हुई।
पुरुष वर्ग में तोनाय मुर्मू, चुड़का मरांडी, सोम मुर्मू, मुकेश हांसदा, दीपक कुमार मरांडी,किस्टू हांसदा,निर्मल मुर्मू, प्रेमलाल मुर्मू,सृजल हेंब्रम तथा सेलम हेम्ब्रम और महिला वर्ग में सोहगनी हांसदा,स्वीटी बेसरा,अनीता किस्कू, रीता हांसदा,वीनू सिंह,प्रियंका हांसदा,सवीना मरांडी,अनुराधा कुमारी,फुलमुनी कुमारी,प्रिया हेम्ब्रम क्रमशः पहले से दसवें स्थान पर रहीं। पुरूष एवं महिला वर्ग के विजेताओं को अलग अलग क्रमशः 1500, 1000, 700, 500, 400 रुपये तथा छठे से दसवां स्थान प्राप्त करनेवाले धावक धाविकाओं को  300-300 रुपये के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र दिये गये।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ समाज के वरिष्ट एवं सम्मानित नागरिकगण उपस्थित थे।
दिनांक- 24 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-080

उपायुक्त राजेश्वरी बी के अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक की गई। उन्होंने कई बिंदुओं को चिन्हित किया जिसमें एनवायरमेंटल एक्ट, रूल, गाइडलाइंस में जितने भी नियम नोटिफाई हुए हैं उन सभी नियमों के अनुपालन के संबंध में बताया। इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को चिन्हित किया गया है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र एवं गांव के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है जिस के क्रम में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की सूची को संग्रहण करते हुए प्लान बनाने की समय सीमा निर्धारित की गई है। शिकारीपाड़ा क्षेत्र में माइनिंग की वजह से वायु प्रदूषण की शिकायत बढ़ रही है। इस समस्या को विशेष जोर देते हुए अलग से बैठक निर्धारित करने को कहा गया ताकि वायु प्रदूषण से हो रही समस्याओं को रेखांकित किया जा सके। उपायुक्त ने सभी माइनिंग लीज होल्डर को निर्देश दिया कि जिस सर्त पर सीटीओ ग्रांट की गई है उसका अनुपालन करे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि बायोमेडिकल वेस्ट को अलग से चिन्हित करे।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
दिनांक- 24 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-079

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में सरकारी खातों की संधारित राशि की समीक्षा की गई। उन्होंने प्रत्येक प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं सभी विभागों के सरकारी खातों की संधारित राशि की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक विभाग के खाता एवं उसमें जमा राशि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि जितने भी खाता उपयोग में नहीं है उसकी राशि लौटा कर खाता बंद करे। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि 4 दिन के अंदर सभी खाता की रिव्यु करते हुए रिपोर्ट भेजें। उन्होंने कहा कि जितने भी योजनाओं की राशि उपयोग में नहीं है उन सभी की सूची बनाकर रिपोर्ट करे। इस बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
दिनांक- 24 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-078

जनता दरबार में 41 आवेदन प्राप्त हुए


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया। जनता दरबार कार्यक्रम के माध्यम से कई फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें लिखित आवेदन समर्पित किया। फरियादियों की समस्याओं से अवगत होने के बाद उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को उस दिशा में पहल करने का आदेश दिया। जनता दरबार में 41 आवेदन प्राप्त हुए। फरियादियों ने कई तरह की समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया जैसे पेंशन ना मिलना, राशन कार्ड होते हुए राशन प्राप्त नहीं होना, प्रधानमंत्री आवास की किस्त ना मिलना। ऐसे कई समस्याओं का उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि आमजनों एवं जरूरतमंदों की समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधिसम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी जनता दरबार के बारे में जानकारी दें। वैसे लोग जो अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जागरूक करें, ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। उन्होंने प्रखंड स्तर के अधिकारियों को निदेश दिया है कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को विधिसम्मत प्रखंड स्तर पर दूर किया जाए ताकि उन्हें मुख्यालय तक नहीं पहुँचना पड़े। प्रखंड में शिकायत लेकर आने वाले लोगों से मिलें उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करें ताकि लोगों में सरकार और जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे।
दिनांक- 24 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-077

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन 25 जनवरी को नवनिर्मित स्विमिंग पूल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यह स्विमिंग पूल आम जनों के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि साथ ही इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से सरैयाहाट स्थित नवनिर्मित प्रखंड कार्यालय का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा। इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि स्विमिंग के रखरखाव के लिए व्यवस्था की जा रही है। साथ ही स्विमिंग पूल में सुरक्षा के भी इंतजाम रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके तथा आम जनों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए जितने योजनाओं के कार्य रुके हुए थे,सभी कार्यों को प्रारंभ कर दिया गया है। लगातार विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए जा रहे हैं। पिछले दिनों में मुखिया गणों के साथ बैठक कर कालाजार को जड़ से खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा गया है। 30 जनवरी से 13 फरवरी तक अभियान चलाकर कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों विद्यालयों अन्य स्थलों पर लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जानकारी दी जाएगी एवं उन्हें जागरूक किया जाएगा। इस बीमारी को लेकर जो भी भ्रांतियां समाज में है उसे दूर किया जाएगा। कुष्ठ रोग के 146 मरीजों का इलाज वर्तमान में चल रहा है। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि हर बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जाना है इस कार्यक्रम में सभी विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिला प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान किया जाए ताकि लोगों को कठिनाई नहीं हो।
इस दौरान बताया गया कि एकलव्य विद्यालय तथा आवासीय विद्यालय में वर्ष 2020-21 के कक्षा 6,7,8 में नामांकन हेतु छात्र छात्राएं 31 जनवरी तक फॉर्म भरे जा सकते हैं तथा 8 मार्च को इनकी परीक्षा ली जाएगी।
कल्याण गुरुकुल में लड़कियों को 1 साल का सेफ का प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही मैन्युफैक्चरिंग में आईटीआई के लिए भी 1 साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस विषय में नामांकन के लिए लड़कियों को दसवीं पास होना अनिवार्य है। सभी प्रखंडों में नामांकन के लिए फॉर्म उपलब्ध है।दोनों विषयों के लिए ट्रेनिंग रांची में दी जाएगी। आवासन के साथ खाने की भी व्यवस्था होगी।
इस दौरान बताया गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड, जिला और सभी 1157 मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान बताया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा 9:00 पुलिस लाइन दुमका में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा कुल 15 झांकियां निकाली जाएंगी।गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल 17 टीमें अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस दौरान बताया गया कि राजकीय जनजाति हिजला मेला महोत्सव के दौरान मयूराक्षी के तट पर कुल 130 पौधे लगाए जाएंगे। पिछले वर्ष की ही तरह ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी। 8 खेलों के 45 इवेंट आयोजित किए जाएंगे। 75000, 50,000 तथा 40000 क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार के रूप में होगा। नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में ₹3500 दिए जाएंगे। घड़ा उतार प्रतियोगिता के साथ-साथ और भी कई आयोजन मेला के आकर्षण का केंद्र रहेगा।
इस अवसर पर अन्य विभागों के अधिकारियों ने विभाग के उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
दिनांक- 24 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-076

झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत दुमका पुलिस के प्रयास नयी दिशा के तहत दुमका के तीन हार्डकोर नक्सली राजेंद्र राय, छोटा श्यामलाल देहरी और रिमिल दा ने दुमका पुलिस के सामने आत्मसर्पण किया।तीनों नक्सलियों ने एसएसबी के आईजी संजय कुमार, संथाल परगना के डीआईजी राजकुमार लकड़ा, दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी, पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश सहित एसएसबी के अधिकारी और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया।

काठीकुंड के सरूवापानी पहाड़िया टोला का श्यामलाल देहरी उर्फ संतु उर्फ श्याम देहरी एक लाख का इनामी रहा है।संगठन में वह दस्ता सदस्य रहा है।मई 2013 में उसने नक्सली संगठन में शामिल हुआ था।सात नक्सली वारदातों में उसकी संलिप्तता रही है। उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है।

भाकपा माओवादी संगठन में सब जोनल कमांडर के रूप में सक्रिय गहना राय उर्फ राजेंद्र राय उर्फ झिलमिल  काठीकुंड प्रखंड के आसनबनी का रहने वाला है।2015 में पिता की मौत के बाद वह दस्ते के संपर्क में आया और हत्या, आगजनी, भयादोहन आदि में लगा रहा।उसने राइफल के साथ आत्मसमर्पण किया है।वह छह बड़े नक्सली वारदात में शामिल रहा है।

मां बाप को खोने के बाद शिकारीपाड़ा के सितासाल जोलडंगाल का रिमिल दा उर्फ रिमिल हेम्ब्रम नक्सली दस्ते में शामिल हुआ था।वह 2013 से अब तक आठ नक्सली वारदात में शामिल रहा है।दस्ते में वह भी राइफल लेकर चलता था, उसी राइफल के साथ उसने सरेंडर किया है। उसने कहा कि वह झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति से प्रभावित है।

इस अवसर पर एसएसबी के आईजी संजय कुमार ने कहा कि जिला पुलिस और एसएसबी के सहयोग से यह सफल हो सका है।लगातार अभियान चलाकर ऐसे लोगो के परिवार वालों से भी मुलाकात की गई तथा झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति की जानकारी दी गई। उन्होंने ऐसे लोगों से अपील किया कि मुख्यधारा से जुड़ कर सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ लें तथा राज्य के विकास में अपनी भी भूमिका निभाए।

इस अवसर पर डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि पुलिस के निरंतर प्रयास यह संभव हो सका है।यह आत्मसमर्पण एक दिन का प्रयास नहीं बल्कि पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान का असर है। भटके हुए लोग मुख्यधारा से जुड़े।समग्र विकास में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत जो भी लाभ इन्हें दिया जाना है वह सारे लाभ इन्हें दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास भी इन्हें दिया जाएगा। कौशल विकास के योजना से जोड़कर इन्हें हुनरमंद बनाया जाएगा। व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक के द्वारा लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कहा कि सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। उन्होंने सभी भटके लोगों से अपील किया कि मुख्यधारा से जुड़ कर राज्य के विकास तथा समाज के विकास में अपनी भूमिका निभाएं। जिला प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण करें सपा सरकार की नीतियों के तहत दी जाने वाले लाभ का फायदा उठाएं।
दिनांक-24 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-075

मतदाता दिवस के अवसर पर सभी अधिकारियों ने शपथ ली...

मतदाता दिवस के अवसर पर संथाल परगना प्रमंडल परिसर में आयुक्त के सचिव विनय कुमार सिंकू ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र की रक्षा और मतदान के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई। इस अवसर पर सचिव विनय कुमार सिंकू ने कहा कि हम सभी को लोकतंत्र की रक्षा और देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करना चाहिए।

सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे...

इस दौरान सभी ने शपथ लेकर कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं कि मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कि गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी ने मतदान के लिए दुसरो को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया।
दिनांक-23 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-074


इन्डोर स्टेडियम, दुमका में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए फूल ड्रेस रिहर्सल किया गया। कुल 17 विद्यालयों व संस्थानों को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन्डोर स्टेडियम दुमका में माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतु चयनित किया गया। एकलव्य माॅडल वि0 काठीजोरिया, द0ए0भी0 डांस एकेडमी, डॉलर डांस क्रू, प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय दुमका, फेमस डांस एकेडमी दुमका, आम्रपाली कला निकेतन दुमका, मीतराज क्रियेटिव कुम्हारपाड़ा, एमबिशन डांस एकेडमी दुमका, सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका , ऋषि वत्स ग्रूप, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मसलिया, झारखंड कला केंद्र दुमका, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रानेश्वर, कस्तूरबा गांधी विद्यालय शिकारीपाड़ा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जरमुंडी, संगीता सिन्हा ग्रुप एवं द् हेराल्ड वि0 दुमका, के छात्र/छात्राओं ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अंतिम अभ्यास किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रीति रमेश, महेंद्र शाह, मनोज घोष, सुमिता सिंह, जीवानन्द यादव, चयनित विद्यालयों के छात्र/छात्रा एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
दिनांक-23 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-073

जिला प्रशासन और जनता के बीच संवाद का बेहतर माध्यम

लोगों को निर्वाचन से संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु टेलीकॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया है। टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के लिए नंबर  9334067809  जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से दिनांक 24 जनवरी 2020 को 2 बजे से 3 बजे तक कोई भी निर्वाचन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा।
दिनांक-23 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-72

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने पुलिस लाइन दुमका में गणतंत्र दिवस समारोह के परेड का पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया

 26 जनवरी 2020 को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा स्थानीय पुलिस लाईन में झण्डोत्तोलन किया जायेगा। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर इंडोर स्टेडियम दुमका में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा तथा क्राॅस कन्ट्री का भी आयोजन होगा। परेड में पुलिस बल के साथ एनसीसी और स्काउट गाईड, होमगार्ड एवं विद्यालयों के छात्र-छात्रायें होंगी।

पर्वाभ्यास परेड के निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि नगर पर्षद साफ सफाई की पूरी व्यवस्था ससमय पूरी कर लें। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को शहर के विभिन्न स्थानों में स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों, गांधी मैदान, एवं उसमें अवस्थित स्मारक, मुख्य सड़क मार्ग,मुख्य चौक तथा पुलिस लाईन के आस-पास की पूर्ण सफाई ससमय पूरा करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तुत होने वाली झांकियों को भी जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं एवं स्मारक स्थल पर माल्यार्पण हो इसे सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया ।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकरी को निदेश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी लोगों की बैठने की बेहतर व्यवस्था हो। जगह-जगह साईनेज लगाए जाए। एम्बुलेंस तथा डॉक्टरों की टीम कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे। बेहतर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश, पुलिस बल उपस्थित थे
दिनांक-22 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-071

डीसी देंगी निर्वाचन से संबंधित सभी प्रश्नों का उत्तर..

लोगों को निर्वाचन से संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने हेतु हेल्पलाईन नंबर 9334067809 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से दिनांक 24 जनवरी 2020 को 2 बजे से 3 बजे तक कोई भी निर्वाचन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राजेश्वरी बी द्वारा सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा।

दिनांक- 22 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-070

मुख्यमंत्री ने दिया आदेश-- 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को सार्वजनिक अवकाश रहेगा

23 जनवरी को अवकाश महान स्वतंत्रता सेनानीे नेताजी के प्रति श्रद्धान्जलि का प्रतीक

--हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर कार्यपालक आदेश के तहत 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आदेश दिया है। 

ज्ञातव्य है कि इससे पहले भी 2014 तक पिछले कई वर्षों में 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश दी जा रही थी। परंतु वर्ष 2015 से 2019 तक 23 जनवरी के दिन मिलने वाली छुट्टी बन्द हो गयी थी। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने इसकी समीक्षा करते हुए इस वर्ष 23 जनवरी के दिन कार्यपालक आदेश के तहत् सार्वजनिक अवकाश दिए जाने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखण्ड नेताजी सुभाष चंद्र बोस की कर्मभूमि भी रही है। भारत को आजादी दिलाने में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। हम सबों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के युवा को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पद चिन्हों पर चलकर राज्य और देश सेवा में अपना योगदान करना चाहिए।
दिनांक-22 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-069

 उपायुक्त राजेश्वरी बी ने 07 फरवरी से 14 फरवरी 2020 तक लगने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के विकास कार्यों की अद्यतन निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों को कई महत्वपूर्ण निदेश दिए तथा अपने अपने कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने अंचल अधिकारी को मेला प्रारम्भ से पूर्व पूरे मेला परिसर की साफ सफाई कराने का निदेश दिया। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया कि हिजला मेला के दौरान मिट्टी के सड़क पर पानी का छिड़काव करायें साथ ही रोलर चलाकर सड़क को मजबूती के साथ निर्माण करायें ताकि मेला के दौरान आने जाने वाले लोगों को परेषानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाय कि मेला में वाहन के आवागमन से डस्ट उड़ के मेला क्षेत्र में लगे खाद्य स्टोल पर न जाय। उसी स्टाॅल से लोग खानेपीने का सामान खरीदते हैं। उपायुक्त ने कृषि विभाग को निदेश दिया कि आप सभी अपने कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें।  इस दौरान उन्होंने दिव्यांग राजीव मरांडी से मुलाकात की एवं उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

उपायुक्त ने पेयजल विभाग को निदेश दिया कि मेला प्रारंभ होने से पहले मेला क्षेत्र के आसपास खराब पड़े सभी चापाकलों की मरम्मती सुनिष्चित करें ताकि पेयजल की समस्या मेला के दौरान न हो एवं मेला में आने वाले सभी लोग आसानी से पानी पी सकें। उन्होंने निदेश दिया कि शौचालय निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल के जेई को रोड एवं रंग रोगन का कार्य मेला उद्घाटन से पहले पूरा करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाय कि मेला राज्य ही नही पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान रखता है। उपायुक्त ने ग्राम प्रधान को निदेश दिया कि स्थानीय लोगों को भी रख कर मेला क्षेत्र का साफ सफाई करवायें ताकि यहाँ आने वाले लोग हिजला मेला को हमेषा याद रखें। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों को बीच-बीच में समय निकाल कर समीक्षा करते रहें। ताकि मेला प्रारंभ होने से पहले सारी तैयारियाँ पूरी हो सके।  
दिनांक-22 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-068

प्रखंड कार्यालय, दुमका के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी की तैयारीयों को लेकर बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें बताया गया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर 25 जनवरी 2020 को दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बीएलओ द्वारा नए निबंधित मतदाताओं को उनके मतदाता पहचान पत्र के साथ-साथ आयोग द्वारा निर्धारित 1 बैच उपलब्ध कराया जाएगा। जिसपर “Proud to be a Voter- Ready to Vote” स्लोगन अंकित रहेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ प्रपत्र 6 के साथ उपस्थित रहकर योग्य एवं छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने की कार्रवाई करेंगे। 
दिनांक-21 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-67

एलईडी वाहन के माध्यम से मसलिया प्रखंड के हडोरायडीह पंचायत अंतर्गत विभिन्न गाँव मे वीडियो दिखाये गये। ये वीडियो सड़क सुरक्षा से संबंधित रहे। सड़क सुरक्षा के वीडियो द्वारा शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट बांधने, गति सीमा का पालन करने, वाहन की फिटनेस सुनिश्चित करने, आक्रमक ड्राईविंग से बचने आदि की जानकारी दी गई। यातायात के नियमों का अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया गया। हेलमेट पहनने के फायदे से अवगत कराते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के प्रति सजग किया गया। लोगों को जागरूक किया गया कि किसी भी प्रकार का नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए। लोगों को बताया गया कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन अथवा दूसरे इलेक्ट्रानिक उपकरणों के उपयोग करने से ध्यान हटने के कारण सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए वाहन चलाते समय उक्त उपकरणों का उपयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही लोगों को प्रेरित किया गया कि वाहन सदैव निर्धारित गति सीमा में ही चलाना चाहिए। बताया गया कि जल्दीबाजी में वाहनों को ओवर टेक करने की कोशिश नहीं करना चाहिए।
दिनांक-21 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-66

उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में भारत सरकार के निर्देशानुसार 30 जनवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाना है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान से जुड़ी सारी तैयारियां ससमय दुरुस्त कर लें। जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वह अपने स्तर से जिले के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्पर्श कुष्ठ से संबंधित निबंध लेखन, बाल संवाद में चर्चा आदि प्रतियोगिता का आयोजन करें। उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को कहा कि स्पर्श कुष्ठ अभियान के लिए पंचायत स्तर पर आम सभा का आयोजन करें ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक जानकारी पहुंच सके। उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निदेश दिया कि एलईडी वेन के माध्यम से, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से, समाचार पत्र के माध्यम से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करे। इस बैठक में उपनिदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
दिनांक- 21 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-065

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण एवं उसका सतत उपयोग से संबंधित मुखियागणों का एक दिवसीय कार्यशाला इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त राजेश्वरी बी उपस्थित थी।
कार्यशाला में उपायुक्त ने प्रखंडवार विभिन्न पंचायतों के मुखियागणों से निर्माणाधीन,लंबित एवं जिन शौचालयों का अब तक उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है उनकी समीक्षा की एवं मुखियागणों से उनकी परेशानियों को जाना। 
मुखिया को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि कार्य में तेजी लाएं,जो भी लक्ष्य आपके पंचायत को दिए गए हैं उन्हें 15 फरवरी तक पूरा करें तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें ।उन्होंने कहा कि धरातल पर शौचालय दिखाई दे तथा लोग उसका उपयोग करें। वर्तमान समय में शौचालय होने के बावजूद लोग उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसे लोगों को मुखियागण जागरूक करने का कार्य करें।लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।जनता तक सरकार की योजनाएं पहुंचाना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।योग्य लाभुकों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो भी लक्ष्य दिए गए हैं उसे पूरा करें साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवास में भी शौचालय निर्माण का कार्य करें। पंचायत में चल रही योजनाओं की लगातार समीक्षा करें ताकि कोई भी योजना अधिक दिनों तक लंबित नहीं रहे। मिशन मोड में कार्य कर योजनाओं को पूरा करें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी योजनाएं पंचायत स्तर पर चलाई जा रही हैं उसकी लगातार मॉनिटरिंग करें तथा समय-समय पर बैठक कर इसकी समीक्षा भी करें।
इस दौरान उपायुक्त ने मसलिया प्रखंड के सभी मुखियागणों एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों एवं कर्मियों को शौचालय निर्माण कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड इसी तरह से कार्य कर लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं।सभी टीम भावना के साथ मिलकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन के लोगों को शौचालय के फायदों के बारे में जानकारी दी जाए ताकि अधिक से अधिक लोग शौचालय का उपयोग करें। लोग खुले में शौच नहीं जाए।
उन्होंने सभी मुखियागणों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जितने भी आवास लाभुकों को दिए गए उसकी मॉनिटरिंग कर उसे जल्द से जल्द पूरा करें। लाभुकों को आवास निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए प्रोत्साहित करें।आवश्यकता अनुसार लाभुकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्माण कार्य को तेजी से करने का निर्देश भी दिया जाए। ऐसे योग्य लाभुक जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की आवश्यकता है उनकी सूची उपलब्ध कराया जाए ताकि ऐसे लाभुकों को आवास योजना का लाभ दिया जा सके।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि सभी मुखियागण अपने पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों का भ्रमण कर उसकी स्थिति का जायजा लें।आंगनबाड़ी केंद्र आपके क्षेत्र के बच्चों के लिए बनाई गई है।सभी व्यवस्थाएं आंगनबाड़ी केंद्र में व्यवस्थित रहे,इसे सुनिश्चित करें।समय से आंगनबाड़ी केंद्र खुले तथा निर्धारित मेन्यू के अनुसार उन्हें आहार दी जाय इसकी जांच करें। स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली,शौचालय सहित अन्य व्यवस्था रहे इसे सुनिश्चित करें। स्थानीय स्तर की समस्याओं को मुखिया सुलझाने का कार्य करें ताकि लोगों को कठिनाई नहीं हो। सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबिन लगाने का कार्य करें ताकि पंचायत स्वच्छ एवं स्वस्थ रहें।
उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार में पेंशन और राशन से संबंधित शिकायतें लगातार प्राप्त होती है मुखियागण ऐसे योग्य लाभुकों को चिन्हित कर पेंशन और राशन दिलाने का कार्य करें।
उन्होंने कहा कि कालाजार एक गंभीर समस्या के रूप हम सभी के समक्ष है।सभी इस पर ध्यान दें तथा ग्राम सभा कर लोगों को कालाजार के संबंध में जानकारी दें।उन्होंने कहा कि बालू मक्खी को खत्म करने के लिए स्प्रे की आवश्यकता होती है लेकिन कई बार लोग पूरे घर में स्प्रे करने नहीं देते हैं। ऐसे में कालाजार होने की संभावना बनी रहती है। मुखियागण अपने क्षेत्र के लोगों को इस संबंध में जानकारी दें ताकि लोग अपने पूरे घर में स्प्रे करने की अनुमति दें।
उन्होंने कहा कि कुष्ट रोग को लेकर 30 जनवरी से 13 फरवरी तक पूरे जिले में अभियान चलाया जाएगा। लोगों को नुक्कड़ नाटक एवं अन्य माध्यमों से जागरूक किया जाएगा।आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालयों में भी जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इस रोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। सभी मुखिया इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग ले ताकि एक स्वस्थ समाज-बेहतर समाज बनाने में हम सफल हो सके। उन्होंने कहा कि मुखिया के सहयोग से हम निश्चित रूप से स्वच्छता को बनाए रखने में सफल होंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर,अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने भी मुखिया गणों को संबोधित किया। विभिन्न पंचायतों के मुखियागणों ने भी अपने अनुभव साझा किए।इससे पूर्व उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
दिनांक-21 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-64


स्मारिका समिति की बैठक...

सूचना भवन परिसर में 7 फरवरी 2020 से आयोजित होने वाले राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रकाशित होने वाले स्मारिका के लिए उपनिदेशक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा की अध्यक्षता में स्मारिका समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्मारिका के विषय पर चर्चा की गई इस दौरान समिति के सदस्यों ने हिजला मेला को राज्य के अलावा देश में भी एक अलग पहचान दिलाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। 
बैठक में सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस वर्ष प्रकाशित होने वाली स्मारिका हिजला मेला के इतिहास से लेकर वर्तमान एवं सम्पूर्ण संताल परगना पर आधारित होगा। स्मारिका समिति के सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि यह स्मारिका संताल परगना के लोगों के लिए ज्ञानवर्धक होगा एवं पूरे संताल परगना की झलक स्मारिका में होगी। 
बैठक में कमलाकान्त प्रसाद सिन्हा, हेना चक्रवर्ती, शैलेन्द्र सिन्हा, परमेश्वर झा,मनोज कुमार घोष, आनंद जयसवाल,चुण्डा सोरेन सिपाही उपस्थित थे। 
दिनांक-21 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-063

आयुक्त संथाल परगना प्रमंडल दुमका के कार्यालय कक्ष में आयुक्त अरविंद कुमार की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। राजस्व की समीक्षा सांथल परगना अंतर्गत 6 जिलों के अपर समाहर्त्ता
के साथ की गई। जो योजनाएँ भू-अर्जन, भूमि अधिग्रहण के कारण लंबित है उन योजनाओं को पूरा करने हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 
इसके साथ ही बैठक में भु-लगान, नीलाम पत्र, अतिक्रमण, भू-हस्तांतरण से संबंधित मामले एवं गैर मजरूआ भूमि से संबंधित मामलों में विस्तृत चर्चा की गई। 
बैठक में दुमका, देवघर, पाकुड़, साहेबगंज, गोड्डा एवं जामताड़ा जिले के अपर समाहर्त्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
दिनांक- 21 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-062

जनता दरबार में 23 आवेदन प्राप्त हुए

ट्राईसाईकिल मिलते ही दिव्यांग ने उपायुक्त का किया धन्यवाद

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया। जनता दरबार कार्यक्रम के माध्यम से कई फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें लिखित आवेदन समर्पित किया। फरियादियों की समस्याओं से अवगत होने के बाद उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को उस दिशा में पहल करने का आदेश दिया। जनता दरबार में 23 आवेदन प्राप्त हुए।  फरियादियों ने कई तरह की समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया जैसे पेंशन ना मिलना, राशन कार्ड होते हुए राशन प्राप्त नहीं होना, प्रधानमंत्री आवास की किस्त ना मिलना। ऐसे कई समस्याओं का उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया। जरमुंडी प्रखंड के ख़ाटिसारी से आए हुए दिव्यांग पवन दास ने ट्राईसाईकिल की फरियाद रखी जिस पर त्वरित करवाई करते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराया। आमजनों एवं जरूरतमंदों की समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधिसम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी जनता दरबार के बारे में जानकारी दें। वैसे लोग जो अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जागरूक करें, ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। उन्होंने प्रखंड स्तर के अधिकारियों को निदेश दिया है कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को विधिसम्मत प्रखंड स्तर पर दूर किया जाए ताकि उन्हें मुख्यालय तक नहीं पहुँचना पड़े। प्रखंड में शिकायत लेकर आने वाले लोगों से मिलें उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करें ताकि लोगों में सरकार और जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे।

दिनांक- 20 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-061

उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्य्क्षता में गणतंत्र दिवस की झाँकियों को लेकर बैठक की गई। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह 2020 का मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाईन मैदान होगा जहाँ पूर्वा 09:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा। परेड एवं ड्रील की तैयारी पुलिस लाईन में की जा रही है। इस वर्ष लगभग 10-12 विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झाँकियों का प्रदर्षन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोगो की तादाद बहुत अधिक होगी, इसकी पूरी तैयारी कर ली जाए ताकि लोगो को किसी प्रकार की परेशानी न हो। लोगो के बैठने की बेहतकर व्यवस्था हो, पेयजल की व्ययस्था सुनिश्चित कर ले। उन्होंने सभी विभागों द्वारा निकाले जा रहे झाँकियों की समीक्षा की। कहा कि झाँकियों की प्रस्तुति से गणतंत्र दिवस भव्य लगता है। जिन विभाग द्वारा झांकियां निकाली जा रही है उनको निदेश दिया कि लगातार अपनी झांकियां की मॉनिटरिंग करते रहे। इस बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, आईटीडीए डायरेक्टर राजेश कुमार, अपर समाहर्ता सुनील कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
दिनांक- 20 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-060

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कारा सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की।बैठक में उपायुक्त ने कारा में पदस्थापित प्रतिनियुक्ति बलों, अतिरिक्त बल की आवश्यकता तथा सुरक्षा उपकरणों की कार्य क्षमता की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि अगर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की आवश्यकता है तो इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से पत्राचार कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जेल के कैदियों के लिए पानी की व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं कहा कि पेयजल की समस्या कैदियों के नहीं हो इसका ध्यान रखें।उन्होंने साफ सफाई का स्तर बेहतर रखने का निदेश दिया।उपायुक्त ने कारा में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कारा में संधारित सीसीटीवी की स्थिति की भी जानकारी ली। उपायुक्त ने पदाधिकारियों से कहा कि सुरक्षा में थोड़ी सी भी चूक नहीं हो इसका ध्यान रखें।सुरक्षा को लेकर अधिकारी पूरी तरह से सजग रहे।
बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, सिविल सर्जन दुमका,जेल अधीक्षक, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
दिनांक-20 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-059

आत्मा परिसर में जिला स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से किसानों को काफी लाभ मिलेगा। किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनायें चलायी जा रही है। लाखों किसानों को योजनाओं के जरिए आर्थिक सहायता दी जा रही है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त होकर बेहतर आय अर्जित कर सकें। दुमका जिला के किसान धान की खेती ही करते हैं। मौसम आधारित खेती करने की जरूरत है।धान की खेती के बाद खेत खाली रह जाती है। साग-सब्जी, दलहन जैसी फसलों का उत्पादन यहां के किसानों को करने की जरूरत है।उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 40 एकड़ जमीन में एग्रो पार्क का निर्माण किया गया है। जिसमें नई तकनीकी से फसलों का उत्पादन किया जा रहा है। स्थानीय कृषक उसे देखकर प्रोत्साहित होंगे तथा नए नए तकनीकी का उपयोग करे खेती करेंगे। 
जिला प्रशासन द्वारा सिंचाई के लिए कुआं, डोभा, आदि का निर्माण किया जाता है। किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए कृषि विभाग के अलावा अन्य विभागों द्वारा भी अपने अपने स्तर से कार्य किया जा रहा है ताकि यहां के किसान उन्नत तकनीक के साथ खेती कर सकें। कल्याण विभाग द्वारा भी आदिवासी किसानों के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है। किसानों को नए तकनीक के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। किसानों को नई तकनीक का उपयोग करने के लिए अनुदान पर सामग्री दी जाती है।
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार द्वारा कई कार्य किये जा रहे हैं। जिससे उनकी आय दोगुनी हो।उन्होंने कहा कि प्रगतिशील किसान आगे आए और अपने आस पास के कृषकों को उन्नत तकनीकों की जानकारी दें, ताकि वो भी आगे बढ़ सके। सरकार की योजनाओं का गांव-गांव तक प्रचार प्रसार किया जाए। 

इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल ने कहा कि यदि खेती के क्षेत्र में विकास करना है तो जंगल, जमीन और जल को बचाना होगा। आज दुमका जिला कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि नयी तकनिकी की खेती को भी जानने की जरुरत है।
इस दौरान उपायुक्त ने कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता सुनील कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी एवं अन्य उपस्थित थे।
दिनांक- 20 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-058

उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर द्वारा प्रखंड कार्यालय रानेश्वर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखंड विकास कार्यालय रानेश्वर में संधारित सभी रोकड़ बही,चेक पंजी, आगत निर्गत पंजी,सेवा पुस्तिका,सूचना अधिकारी अधिनियम, सेवा का अधिकार,अंकेक्षण आदि से संबंधित पंजी तथा संचिका का निरीक्षण किया तथा नियमानुकूल संधारण तथा अद्यतन करने हेतु निर्देश दिया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा,आवास योजना,14 वीं वित्त आयोग,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्य में तीव्रता लाने तथा योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया।
दिनांक-19 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-057

पार्क में घूमने आए लोगों को एक अच्छा एवं स्वच्छ वातावरण मिले...डीसी राजेश्वरी बी

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लखिकुण्ड स्थित वाटर पार्क का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया। उपायुक्त ने कहा कि पार्क को प्लास्टिक मुक्त पार्क बनाया जाए। पार्क की नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करें। पार्क में जगह जगह पर कूड़ादान रखा जाए। पार्क में फूल पौधे लगाया जाए, ताकि पार्क में घूमने आने वाले लोगों को एक अच्छा एवं स्वच्छ वातावरण मिले। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि तालाब की मरम्मती कराकर बोटिंग पुनः शुरू कराया जाए। 


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने बस स्टैंड के समीप नवनिर्मित स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने नवनिर्मित स्वीमिंगपूल के रख-रखाव एवं खिलाड़ियों के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने खिलाड़ीयों के लिए बनाये गए चेंजिंग रूम में महिला एवं पुरुष अंकित कराने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि अब यहां के खिलाड़ियों को तैराकी में ट्रेनिंग के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। तैराकी में भी दुमका जिला के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन दे पाएंगे।

दिनांक- 19 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-056

जिले के कुल 1351 बूथों पर बच्चों को पिलाई जा रही है पोलियो की खुराक...

उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी विभिन्न बूथों का कर रहे हैं भ्रमण...

*तीन दिवसीय पल्स पोलियो राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत दुमका जिले के 0 से 5 वर्ष के कुल 219616 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु जिले में कुल 1351 बूथ बनाए गए हैं।सुबह से ही बच्चों को बूथों पर पोलियो की 2 बूंद पिलायी जा रही है।इस अभियान को सफल बनाने के लिए समाहरणालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है साथ ही उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी विभिन्न बूथों का भी भ्रमण कर जायजा ले रहे हैं।स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम के साथ अन्य विभागों की टीम भी पुरे तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लोगों से अपील किया है कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को अपने नजदीकी बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं।अपने आस पास के लोगों को भी इसकी जानकारी दें।उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से ही हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे।इंतज़ार मत कीजिये एक जिम्मेवार नागरिक होने के नाते आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।ऐसे परिवार जिनके घर मे 0 से 5 वर्ष के बच्चे हैं। उन्हें इस अभियान की जानकारी दे।
दिनांक-18 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-55

बाल दुर्व्यापार मुक्त भारत के लिए राष्ट्रव्यापी जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन


+2 कन्या उच्च विद्यालय में बाल दुर्व्यापार मुक्त भारत के लिए राष्ट्रव्यापी जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि बाल दुर्व्यापार देश का ज्वलंत विषय है। सरकार एवं श्रम विभाग द्वारा लगातार इस विषय पर कार्य किया जा रहा है। समाज कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के संरक्षण के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है। समाज में यह एक गंभीर विषय है। यह बहुत अफसोस की बात है कि समाज में हम जिस तरह से बात करते हैं कि बच्चे हमारे भविष्य हैं आने वाली पीढ़ी के लिए एक अच्छा माहौल बनाना है। अच्छा पर्यावरण रखना है। इसी समाज में बच्चों के जरिए कमाने वाले लोग भी हैं। सबसे पहले समाज को यह आवाज उठाना चाहिए कि ऐसे लोगों की कड़ी निंदा करें। ऐसे लोगों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। यह संदेश समाज के जरिए उन लोगों को देना बहुत जरूरी है। कई परिवारों में अपने ही लोग झूठ बोलकर धोखा देते हैं। शिक्षा एवं जागरूकता की कमी होने के कारण लोग उनकी बातों में आ जाते हैं और बच्चों को अलग-अलग जगह भेजकर बाल मजदूरी कराते हैं। लोगों में जागरूकता लाने के लिए हम सभी को काम करना है। सभी विभाग एवं फाउंडेशन अपने अपने स्तर से इस विषय पर कार्य कर रहा है। 
उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले चाइल्ड कमेटी के मेंबर ने बैठक किए थे। बहुत ही संख्या में लोग आए। लोग जागरूक होना चाहते हैं। उस कार्यक्रम के माध्यम से मुझे यह संकेत मिला। चाइल्ड कमेटी की बैठक के माध्यम से कई सारे बच्चों से संबंधित शिकायत हमारे पास आए। जिला प्रशासन द्वारा विधिसम्मत शिकायतों का निष्पादन किया जा रहा है।
बड़े पैमाने पर इस विषय पर चर्चा करना आवश्यक है। दुमका में रोजगार की कमी है। जिसके कारण भी बच्चे तस्करी का शिकार होते हैं। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण लोग अपने बच्चों के जरिए कमाना चाहते हैं। ऐसे मानसिकता वाले लोगों पर भी सरकार संज्ञान ले रही है। उनपर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
स्कूल के अलावा अभिभावक अपने बच्चों को कहीं भी कार्य करने के लिए नहीं भेज सकते हैं। ऐसे कानून बनाए गए हैं। जो भी इसका पालन नहीं करते हैं। पकड़े जाने पर उनपर सख्ती से कार्रवाई की जाती है। देखा जाता है कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 70% या उससे भी कम होता है। जो 30% बच्चे नहीं आ रहे हैं या तो वह घर में बैठे हैं या फिर कहीं बाल मजदूरी कर रहे हैं। इन बच्चों को कैसे स्कूल लाया जाए जिला प्रशासन के लिए यह एक बहुत बड़ा चैलेंज हैं। लेकिन धीरे-धीरे अभिभावकों में भी जागरूकता फैल रही है,और अपने बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग भी हैं जो परिवार से बच्चों को छीन कर या बच्चों को उठाकर भीख मंगवाते हैं। यह भी एक बहुत बड़ा मुद्दा है। मुझे खुशी है कि बच्चे भी जागरूक हो रहे हैं। सभी को केवल खुद के लिए ही नहीं बल्कि दूसरों के मदद के लिए भी आगे आना चाहिए। 4 लोगों के बीच इस विषय पर चर्चा करना ही बहुत बड़ी बात है। ताकि उनके जेहन में भी यह रहेगा कि अपने बच्चों के प्रति निगरानी रखें। जिनके साथ उनके बच्चे खेल रहे हैं। जिनके साथ रह रहे हैं वह कैसे लोग हैं। यह सावधानी अभिभावक रखें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में भी इस विषय पर बीच-बीच में चर्चा होनी चाहिए। इतना बड़ा मुद्दा है यह उनकी समझ में आएगा और अपने आप बच्चे सुरक्षा के माहौल में रहेंगे। इसके लिए परिवार वालों को भी आगे आना है कि बच्चे बाहर भी सुरक्षा के माहौल में रहे। इससे काफी बच्चे सुरक्षित रहेंगे। 
उपायुक्त ने कहा कि आवासीय विद्यालय में 5000 से अधिक बच्चियां सुरक्षा के माहौल में सारी सुविधाओं के साथ पढ़ रही है। सरकार द्वारा लिया गया बहुत बड़ा कदम है। यह बच्चियां गांव में रह जाती तो कहीं ना कहीं बाल मजदूरी का शिकार हो जाती। लेकिन उन्हें सरकारी व्यवस्था में लाकर उनका बचाव किया जा रहा है। कस्तूरबा विद्यालय में 3500 से अधिक बच्चियां पढ़ रही है। सुरक्षित माहौल में उन्हें गुणवत्ता शिक्षण दिया जा रहा हैं। अफसोस की बात है कि यह सुविधाएं हम हर बच्चे को नहीं दे पा रहे हैं। लेकिन धीरे-धीरे सारे विद्यालयों में बेहतर व्यवस्था की जा रही है। सरकारी विद्यालयों में अभिभावक दिवस मनाया जा रहा हैं। जिससे अभिभावको को सम्मिलित एवं जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य स्तर पर भी हमलोग एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं कि बाल अधिकार के प्रति गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी बच्चों से अनुरोध किया कि आप यह मुद्दा यहीं पर भूल मत जाइए। बल्कि और बच्चों के साथ इन विषयों पर चर्चा कीजिए। 
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा केरला से एक बच्चे को छुड़ा के लाया गया है। जिसे जिला प्रशासन द्वारा घर पहुँचाया जाएगा। 
इस अवसर पर अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपनी बात रखी।

इस अवसर पर डीएसडब्ल्यूओ श्वेता भारती, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, डीईओ पूनम कुमारी, प्लस टू गल्र्स स्कूल की प्रचार्य विभा कुमारी, जेजेबी के सदस्य कुमार प्रभात, श्रम उपाधीक्षक शैलेन्द्र कुमार साह, सीडब्ल्यूसी सदस्य सुमिता सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, रमेश साह, जेजेबी सदस्य रेणु कुमारी, चेम्बर आॅफ कामर्स के सचिव मनोज कुमार घोष, प्रदीप्त मुखर्जी, सुमन सिंह, रिंकी, श्यामदेव हेम्ब्रम, संदीप कुमार बमबम, एन के रावत, मनोज केशरी, पंचम झा, आनंद जायसवाल, सुमंगल ओझा, अमरेन्द्र सुमन आदि भी मौजूद थे।

दिनांक- 18 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-054

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर आवास योजना की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण के लिए लाभुकों को किश्तों की राशि भुगतान कर,जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करें। मनरेगा के तहत पूरी की गई योजनाओं का जल्द से जल्द जिओ टैगिंग करने का निदेश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर भ्रमण कर जल्द से जल्द लाभुकों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। कर्मचारियों की कार्य क्षमता में निखार लाने की दिशा में सार्थक प्रयास करें, ताकि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी तथा सुलभ शासन व प्रशासन सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि जनता से सीधे जुड़े फील्ड कर्मचारियों, अधिकारियों के कार्यों की निरंतर निगरानी के साथ ही औचक निरीक्षण कर उनकी उपस्थिति सहित तय लक्ष्यों की प्रगति इत्यादि के बारे में भी जाने।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे।
दिनांक- 18 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-053

कृषि विभाग की ओर से 20 जनवरी को जिला स्तरीय एक दिवसीय किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। किसान विद्यापीठ आत्मा परिसर दुमका में यह आयोजन किया जाएगा। किसान मेला में कृषि प्रदर्शनी,कृषि प्रादर्श प्रतियोगिता, कृषि वैज्ञानिक के साथ सामूहिक कृषि परिचर्चा एवं वैज्ञानिकगण के द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा साथ ही कृषकों के द्वारा लाए गए उत्कृष्ट प्रादर्श को पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिले के सभी प्रखंडों एवं गांव में भी इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि जिले के किसानगण अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस आयोजन का लाभ उठा सकें।
दिनांक- 18 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-052

तीन दिनों में 2 लाख 19 हज़ार 616 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य...

पल्स पोलियो राष्ट्रीय कार्यक्रम 19 जनवरी से 21 जनवरी तक पूरे भारतवर्ष में आयोजित किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय पल्स पोलियो राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत दुमका जिले के 0 से 5 वर्ष के कुल 219616 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने हेतु 19 जनवरी को बूथ पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिले में कुल 1351 बूथ बनाए गए हैं। साथ ही एक भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से वंचित नहीं रह जाए,इसे ध्यान में रखते हुए 20 जनवरी एवं 21 जनवरी को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी।
इस संबंध में सिविल सर्जन कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गयी।यह जागरूकता रैली टीन बाजार चौक होते हुए मेडिकल कॉलेज में समाप्त हुई।निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ भागवत मरांडी, सिविल सर्जन दुमका डॉ ए के झा,डॉ रमेश ने हरी झंडी दिखाकर इस जागरूकता रैली को विदा किया।
दिनांक- 18 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-051

सभी के सहयोग से इस राजकीय मेला को राष्ट्रीय मेला बनाने में हम सफल होंगे...

अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में हिजला मेला के उद्घाटन समापन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव पूरे राज्य में अपनी एक अलग पहचान रखता है।यह मेला संथाल परगना की संस्कृति को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से इस राजकीय मेला को राष्ट्रीय मेला बनाने में हम सफल होंगे। मेला के बेहतर आयोजन को लेकर लोगों की अपेक्षाएं काफी बढ़ गई है निश्चित रूप से इस वर्ष मेला का आयोजन पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर होगा सभी के सहयोग से राजकीय जनजाति हिजला मेला महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक कराने में सफल होंगे जो भी कमियां पिछले वर्ष रह गई थी उसे दूर किया जाएगा।

मेला को प्लास्टिक तथा थरमोकोल फ्री रखा जाएगा...

अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि इस वर्ष हिजला मेला के आयोजन में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मेला को प्लास्टिक तथा थरमोकोल फ्री रखा जाएगा। मेला परिसर में प्लास्टिक तथा थरमोकोल का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। प्लास्टिक तथा थर्माकोल की जगह सखुआ के पत्ते का उपयोग दुकानदार करेंगे।

उन्होंने कहा कि मेला के समापन के बाद गंदगी नहीं रहे इसे ध्यान में रखते हुए सभी दुकानदारों से 1000 रुपये सिक्योरिटी मनी के रूप में लिया जाएगा तथा मेला समाप्त होने के बाद उनके दुकान के आसपास गंदगी नहीं रहने की स्थिति में उन्हें उसी समय 1000 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। छोटे दुकानदारों से किसी प्रकार का सिक्योरिटी मनी नहीं लिया जाएगा। ऐसे लोगों पर आयोजन समिति के वालंटियर नजर रखेंगे ताकि वह गंदगी परिसर में नहीं फैला सकें।

हस्तशिल्प से जुड़े कलाकृति भी लोगों को देखने को मिलेगी...
उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेला में हस्तशिल्प से जुड़े कलाकृति भी लोगों को देखने को मिलेगी। सात विभिन्न राज्यों के शिल्पकार मेला में अपने स्टॉल लगाने के लिए राजी हो गए। इससे यह साफ पता चलता है कि राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव राष्ट्रीय मेला की ओर एक कदम आगे बढ़ चुका है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उद्घाटन समारोह में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाती है उद्घाटन समारोह में आयोजित कार्यक्रम में एक विद्यालय के अधिकतम 20 बच्चे ही कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकते हैं। बेहतर कार्य करने वाले सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।मेला के आयोजन में साज सज्जा एवं रोशनी की बेहतर व्यवस्था रहेगी। मेला में आने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए पेयजल एवं सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी।

मयूराक्षी नदी के तट पर 128 पौधे लगाए जाएंगे...
अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि वर्ष 1892 में इस मेला की शुरुआत की गई थी। मेला के 128 वर्ष के अवसर पर मयूराक्षी नदी के तट पर 128 पौधे लगाए जाएंगे। जिनमें छायादार फलदार एवं औषधीय वृक्ष शामिल होगा।

पुरस्कार के रूप में दिए जायेंगे...

बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि प्रथम पुरस्कार के रूप में 75000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50000 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 40000 रुपये दिए जाएंगे। वही सांत्वना पुरस्कार के रूप में 3500 रुपये दिए जाने पर सहमति बनी। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आकलन के बाद अगर राशि उपलब्ध होगी तो सांत्वना पुरस्कार की राशि को बढ़ाकर 4000 रुपये कर दिए जाएंगे।

आवेदन देने की अंतिम तारीख 1 फरवरी होगी...

अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन देने की अंतिम तारीख 1 फरवरी होगी। 11:00 बजे से 4:00 बजे तक कार्यालय अवधि में आवेदन अनुमंडल कार्यालय में देना होगा। आवेदन देने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के नाम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन देना होगा।साथ ही कला दल के मुखिया का नाम,पता, फोटो ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी अगर उपलब्ध हो तो ,बैंक खाता का जेरोक्स,आधार कार्ड,साथ ही कला दलों के सभी सदस्यों के आधार कार्ड का फोटो कॉपी आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। 

उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रतियोगिता के जज की टीम उस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती है तो वे उस दिन उस प्रतियोगिता के जज के रूप में नहीं रहेंगे। उन्होंने समिति के सदस्यों को 30 जनवरी तक जज के नामों की सूची अनुमंडल कार्यालय में समर्पित करने को कहा।

इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने भी अपनी बात रखी और सभी ने अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा लिए गए निर्णयों का समर्थन किया।
दिनांक-17 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-050

माननीय मुख्यमंत्री की उपस्तिथि में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन्डोर स्टेडियम दुमका में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के चयन के लिए आये विभिन्न विद्यालय तथा संस्थाओं के कुल 34 कलादलों ने भाग लिया। इन कला दलों द्वारा 21 से 23 जनवरी 2020 को इन्डोर स्टेडियम में ही पूर्वाह्न 11 बजे से ड्रेस रिहर्लसल किया जायेगा। ड्रेस रिहर्सल के उपरांत 25 तारीख को कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण हेतु कला दल का चयन अंतिम रूप से किया जायेगा।
इस अवसर पर उप निदेषक जनसम्पर्क शालिनी वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी पुनम कुमारी, सहयोगी के रूप में महेंद्र प्रसाद साह, जीवानन्द यादव, मनोज कुमार घोष एवं बड़ी संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होने आये शिक्षक शिक्षिका एवं बाल कलाकार उपस्थित थे।
दिनांक-17 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-049

आयोजित जनता दरबार में दिव्यांग हराधन मंडल को मिला ट्राई साईकल

ट्राई साईकल मिलने के उपरांत जिला प्रशासन का किया धन्यवाद

उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। दुमका प्रखंड के रसिकपुर निवासी दिव्यांग हराधन मंडल ने आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त राजेश्वरी बी के समक्ष ट्राई साईकल की मांग की। उपायुक्त द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दिव्यांग हराधन मंडल को ट्राई साईकल उपलब्ध कराया गया। ट्राई साईकल मिलने के उपरांत हराधन मंडल ने उपायुक्त एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद किया।
उपायुक्त ने कहा कि जो भी दिव्यांगजन ट्राई साईकल की मांग करते हैं। उन्हें ट्राई साईकल अवश्य दिया जाए। आमजनों एवं जरूरतमंदों की समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधिसम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी जनता दरबार के बारे में जानकारी दें। वैसे लोग जो अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जागरूक करें, ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये लोगों ने उपायुक्त को जमीन,पेंशन योजना,राशन कार्ड, जैसे समस्याओं से अवगत कराया।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सभी शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया। 
उन्होंने प्रखंड स्तर के अधिकारियों को निदेश दिया है कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को विधिसम्मत प्रखंड स्तर पर दूर किया जाए ताकि उन्हें मुख्यालय तक नहीं पहुँचना पड़े। प्रखंड में शिकायत लेकर आने वाले लोगों से मिलें उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करें ताकि लोगों में सरकार और जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे।
दिनांक- 17 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-048

समाज को जागरूक कर ही लाया जा सकता है कोई भी बदलाव...

हिजला मेला में लगाये जायेंगे सड़क सुरक्षा से संबंधित स्टाल...

---राजेश्वरी बी,उपायुक्त


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर समाहरणालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों को अभियान को सफल बनाने के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोई भी बदलाव लाने के लिए समाज को जागरूक करना आवश्यक है।इस अभियान से निश्चित ही लोगों की सोच में बदलाव आएगा।सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन हर किसी को करना जरूरी है।वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरतने से हम सुरक्षित रह सकते हैं।उन्होंने कहा किहमसबों का जीवन कुदरत की अनमोल देन है।सड़क पर यात्रा के बिना सामान्य जीवन की कल्पना करना भी व्यर्थ है।दुर्भाग्यवश हमारे देश में सड़क दुर्घटना के कारण हजारों लोग असमय काल का ग्रास बन जाते हैं अथवा इस प्रकार दिव्यांग हो जाते हैं कि उनका शेष जीवन व्यर्थ हो जाता है। सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने के लिए कई कानून बनाए गए हैं परंतु सिर्फ कानून के द्वारा सड़क पर सुरक्षित यात्रा को बनाए रखना संभव नहीं है।उन्होंने कहा कि इस वर्ष 7 फरवरी से आरंभ होने वाले हिजला मेले में भी जहां प्रत्येक दिन हजारों लोग मेला देखने आते हैं वहां सड़क सुरक्षा से संबंधित स्टॉल लगाकर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने जिले के तमाम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि अपने लिए और अपने परिवार को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पालन करें।
इस अवसर पॉर्नएसएसबी के कमांडेंट एके मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता अमिता रक्षित,रिंकू मोदी,विनोद सारस्वत,सुनीता मुखर्जी,सौरव संथालिया के साथ-साथ सड़क सुरक्षा समिति के मुस्ताक अली, सुरेश प्रसाद साह,मनोज कुमार घोष, शिक्षक दिलीप कुमार झा,शिक्षक मदन कुमार,पत्रकार अमरेंद्र कुमार सुमन,लायन प्रदीप्तो मुखर्जी,अधिवक्ता नीलकंठ झा, लायन रमन कुमार वर्मा,ले. सुमिता सिंह, शिक्षक विजय कुमार दुबे,सामाजिक कार्यकर्ता सुमन प्रसाद सिंह,शिक्षक नवल किशोर झा,जोसेफ बास्की श्यामदेव हेंब्रम,अपरेश कुमार तथा कुमार क्रांति किशोर थे।इस अवसर पर डीएसपी संतोष कुमार,अपर समाहर्ता सुनील कुमार तथा जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दिनांक- 17 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-047

उप निदेशक कल्याण संथाल परगना प्रमंडल विनय कुमार सिंकू की अध्यक्षता में प्रमंडल के सभी 6 जिलों के अनुसूचित जनजातीय विद्यालय, पिछड़ी जाति विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रभारी प्रधानाचार्य के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कक्षा एक के नामांकन संबंधी कई निर्देश प्रधानाचार्य एवं प्रभारी प्रधानाचार्य को दिया। उन्होंने कहा कि वर्ग 1 के लिए 27 जनवरी पूर्वाहन 10:00 बजे से 7 मार्च अपराहन 4:00 बजे तक संबंधित विद्यालय में आवेदन प्राप्त किया जाएगा। मौखिक परीक्षा 15 मार्च दिन रविवार को संबंधित विद्यालय में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का परिणाम 31 मार्च को प्रकाशित किया जाएगा।अवकाश की तिथि को आवेदन प्राप्त नहीं किए जाएंगे। कार्य दिवस में ही आवेदन प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों का नामांकन 1 अप्रैल सुबह 10:00 बजे से 10 अप्रैल शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी तिथियां होली, एकलव्य विद्यालय की परीक्षा,मैट्रिक परीक्षा तथा इंटर परीक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गई है ताकि किसी भी छात्र को परेशानी नहीं हो।
दिनांक-17 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-046

25 जनवरी को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

थीम-इलेक्ट्रोल लिटरेसी फ़ॉर स्ट्रांगर डेमोक्रेसी

दिव्यांगों,बुजुर्गों एवं महिलाओं के निबंधन हेतु विशेष कैंप का आयोजन

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 आयोजन से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि 10वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोग द्वारा ‘इलेक्ट्रोल लिटरेसी फ़ॉर स्ट्रांगर डेमोक्रेसी' (Electoral Literacy for Stronger Democracy) थीम निर्धारित किया गया है।
प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर से दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2020 को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें बीएलओ द्वारा नए निबंधित मतदाताओं को उनके मतदाता पहचान पत्र के साथ-साथ आयोग द्वारा निर्धारित 1 बैच उपलब्ध कराया जाएगा। जिसपर “Proud to be a Voter- Ready to Vote” स्लोगन अंकित रहेगा।
उपायुक्त ने कहा कि इलेक्ट्रो लिटरेसी क्लब की शुरुआत 8वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर की गई थी। 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इसकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जानी है ईएलसी कॉलेज द्वारा उनके उपलब्ध कराए गए रिसोर्स बुक में से किसी विषय पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पूर्व कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में यूथ वोटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2020 के प्रचार-प्रसार स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से विज्ञापन, पोस्टर ओडियों/ विज्युल/स्थानीय अखबार पत्र-पत्रिकाओं मे प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2020 का आयोजन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक अपने स्तर से सभी विद्यालयों/उच्च विद्यालयों के प्राचार्य को सूचित करेंगे। मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में जागरूक करेंगे तथा सभी आयोजन स्थल पर अपील/शपथ पत्र पढ़ा जायेगा।
जिला स्तर पर जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2020 का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि, यूथ ऑर्गनाइजेशन, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एण्ड गाईड, एनवाईकेएस, लोकल मीडिया ग्रुप, जिला खेल-कूद के प्रतिनिधि आदि की उपस्थित रहेंगे। डीसी चौक से कुरूवा पहाड़ तक क्रास कन्ट्री दौड़ का आयोजन कर विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा।
उन्होंने निदेश दिया कि जिला अन्तर्गत सभी उच्च विद्यालयों में 25 जनवरी के पूर्व अपने संस्थानों में चित्राकंन/क्वीज/खेल का आयोजन करेंगे। क्वीज विजेताओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।
प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 के कार्यक्रम के सफल संचालन एवं समापन हेतु डेडिकेटेड स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की जाए, साथ ही सभी बीएलओ को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 से संबंधित कार्यक्रम के सफल संचालन में उनकी भूमिका के संबंध में जिला स्तर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,सहायक निर्वाचक,निबंधन पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।
दिव्यांगों, महिलाओं एवं बुजुर्गों के निबंधन हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जाए साथ ही दिव्यांगों महिलाओं एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी जाए।
उपायुक्त द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित थीम पर झांकी तैयार कर परेड में प्रदर्शित कराए जाने का निदेश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, अपर समाहर्त्ता सुनील कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार दास, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती एवं अन्य उपस्थित थे।