Monday, 27 January 2020

दिनांक- 7 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-017
काठीकुंड प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जहाँ पहाड़िया समाज के लोग रहते हैं,उनकी जरूरतों को जानने के उद्देश्य से एक सर्वे किया गया।सर्वे से प्राप्त जानकारियों के आधार पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निदेश दिया कि गांव का भ्रमण कर उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर उसे पूरा किया जाए। पहाड़िया समाज के लोग सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने के कारण जनता दरबार में भी नहीं पहुंच पाते हैं। जागरूकता के अभाव में कई बार वे योजनाओं से भी वंचित रह जाते हैं ऐसी परिस्थिति में स्वयं गांव का भ्रमण कर उनकी जरूरतों को पूरा किया जाए। क्षेत्र के हर छोटी-छोटी कमियों को दूर किया जाए इससे पहाड़िया समाज के लोगों में एक बेहतर संदेश जाएगा। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर के अधिकारियों एवं कर्मियों को क्षेत्र भ्रमण करने को कहें एवं लोगों की परेशानियों को दूर करने का कार्य करें। वैसे लोग जिनका राशन कार्ड अब तक नहीं बना है,प्राथमिकता के आधार पर उनका राशन कार्ड बनाया जाय एवं सरकार की योजनाओं से आच्छादित की जाय। क्षेत्र के विद्यालयों पर भी विशेष ध्यान रखा जाए विद्यालय की हर छोटी-छोटी कमियों को दूर किया जाए ताकि बच्चों के पठन-पाठन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। आंगनबाड़ी केंद्र को भी उन्होंने दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ मिले तथा उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो।
बैठक में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment